
Vidisha Viral Video: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक शादी समारोह के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां इंदौर की 23 वर्षीय परीणिता अपनी बहन की शादी में शामिल होने आई थी, जहां स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के समय शादी का लेडीज संगीत कार्यक्रम चल रहा था, जो रात 9 बजे शुरू हुआ था.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि परीणिता स्टेज पर एक मिक्स गाने पर डांस कर रही है, तभी अचानक वह लड़खड़ाई और सीधे मुंह के बल मंच पर गिर पड़ी. वहां मौजूद लोग पहले तो समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ.
मंच पर नाचते-नाचते गिरी युवती, मौके पर मौत
Lady passed away due to heart attack during dance performance in Madhya Pradesh's Vidisha. pic.twitter.com/YpxJ3Qx5Jr
— News Arena India (@NewsArenaIndia) February 9, 2025
डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी नहीं बची जान
शादी में मौजूद कुछ डॉक्टर रिश्तेदारों ने तुरंत परीणिता को सीपीआर (CPR) देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उसे तुरंत विदिशा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि डांस करते वक्त उसे हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
इस घटना के बाद शादी का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. शादी की सारी रस्में रात में ही सादगी से पूरी कर दी गईं, जबकि रविवार को होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. चूंकि परिवार के अधिकतर लोग विदिशा में ही मौजूद थे, इसलिए परीणिता के अंतिम संस्कार की रस्में भी वहीं पूरी की गईं.
बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर चिंता
पिछले कुछ समय में शादी और जश्न के दौरान डांस करते-करते अचानक मौत होने की कई घटनाएं सामने आई हैं. डॉक्टरों का कहना है कि तनाव, अनहेल्दी लाइफस्टाइल और अत्यधिक शारीरिक गतिविधि के कारण युवा लोगों में भी दिल से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं.
विशेषज्ञों का सुझाव है कि अगर डांस या कोई अन्य भारी गतिविधि करते समय असहज महसूस हो, तो तुरंत रुक जाना चाहिए और मेडिकल चेकअप कराना चाहिए.