King Cobra in Dehradun: देहरादून (Dehradun) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए है. जी हां, यहांपर विकासनगर इलाकें के भाऊवाला गांव में एक विशालकाय किंग कोबरा (King Cobra) दिखाई दिया. इसको देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. किंग कोबरा सांप झाड़ियों में छिपकर बैठा हुआ था. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और इसके बाद रेस्क्यू टीम (Rescue Team) मौके पर पहुंची.जब इस किंग कोबरा को रेस्क्यू करने की कोशिश की गई तो उसने रेस्क्यू करनेवाले शख्स को फुफकारते हुए शख्स पर हमला करने की कोशिश की. जिसके कारण आसपास अफरा तफरी मच गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @AjitSinghRathi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Huge King Cobra Rescue Video: केरल की महिला वन अधिकारी ने छह मिनट में रेस्क्यू किया 18 फीट का विशाल किंग कोबरा, वीडियो हुआ वायरल
किंग कोबरा ने की हमला करने की कोशिश
पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर किंग कोबरा का अटैक, बाल बाल बचे टीम के लोग, मुश्किल से किया काबू, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
घटना देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज के भाऊवाला गांव की है। असाधारण लम्बाई वाले खतरनाक सांप को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था।#KingCobra #Dehradun pic.twitter.com/2Un4XeohqA
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) August 30, 2025
रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
इस वीडियो में देख सकते है की झाड़ियों के ऊपर बैठकर फन फैलाकर किंग कोबरा (King Cobra) बैठता है और जैसे ही रेस्क्यू करनेवाला शख्स इसको पकड़ने की कोशिश करता है तो वहां से काटने के लिए इनपर छलांग लगा देता है. इसके बाद नीचे आने के बाद उसकी पूंछ पकड़कर उसको एक बड़े से बोरे में डाल दिया जाता है. इस दौरान इस सांप के हमले में दो लोग बाल बाल बच गए. इस सांप को जंगल में छोड़ा गया है.
लोगों में फैल डर
इतने बड़े सांप (Snake)को देखने के बाद लोगों में डर फैल गया था. गनीमत रही की इसके हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. समय रहते इसके दिखाई देने की वजह से एक बड़ी अनहोनी टल गई. बता दें की बारिश के दिनों में कई जगहों से सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आती है. ऐसे में लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरुरत है.













QuickLY