
Araria Encounter: बिहार के अररिया में अपराधियों के खिलाफ STF की बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें तनिष्क शोरूम लूट कांड का आरोपी एनकाउंटर में जख्मी हो गया है. इस फायरिंग की घटना में 2-3 जवान भी घायल हुए हैं. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने तनिष्क शोरूम लूट कांड के आरोपी को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
अररिया में STF की बड़ी कार्रवाई
एनकाउंटर की घटना को लेकर अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया, "STF की टीम को आज सुबह सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 2 आरोपियों ने STF टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दूसरा अपराधी भाग गया, जिसकी तलाश जारी है. STF के 2-3 जवान भी घायल हुए हैं, उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. Patna Encounter: पटना में लाइव एनकाउंटर! कंकड़बाग इलाके में पुलिस ने बदमाशों को घेरा, कई राउंड हुई फायरिंग (Watch Video)
एनकाउंटर में तनिष्क शोरूम लूट कांड का आरोपी जख्मी:
#WATCH | Araria, Bihar: On an encounter with a robbery accused, Araria SP Anjani Kumar says, "This early morning, we conducted a raid based on information received by the STF. There were two accused who tried to flee. They fired at the police. STF police also fired back, in which… pic.twitter.com/0kxB4w68EF
— ANI (@ANI) March 22, 2025
बताया जाता है कि पटना STF और स्थानीय थाने की पुलिस ने थलहा नहर के पास घेराबंदी की. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. घटना में तनिष्क शोरूम लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे पैर और सीने में मिलाकर तीन गोली लगी हैं.
26 जुलाई को तनिष्क शोरूम में हुई लूट
26 जुलाई को अपराधियों ने बिहार के पूर्णिया जिले के खजांची थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क शोरूम से 2 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण लूट लिए थे. इस लूट की घटना के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस लूट की साजिश पटना के बेउर जेल से रची गई थी. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.