Buses for Ganesh Chaturthi: गणपति बाप्पा के आगमन के साथ ही कोकण जानेवाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल ने इस बार गणेशोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 5000 से अधिक विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है.ये बसें 23 अगस्त से 7 सितंबर 2024 के बीच चलाई जाएंगी, ताकि मुंबई, ठाणे, पालघर जैसे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कोकण जाने वाले लोगों को परेशानी न हो.एसटी महामंडल ने बताया कि 22 जुलाई से ग्रुप आरक्षण शुरू किया जाएगा, जिससे लोग पहले से ही अपनी सीट बुक कर सकें और समय पर अपने गांव पहुंच सकें.
आरक्षण के लिए यात्री npublic.msrtcors.com वेबसाइट, MSRTC Bus Reservation ऐप, या नजदीकी बस स्टेशन से टिकट बुक कर सकते हैं.ये भी पढ़े:ST Bus For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के चलते कोंकण जानेवाली बसेस हुई फुल, यात्रियों के लिए छोड़ी जाएगी अतिरिक्त बसेस, जाने कहां से मिलेगी
परिवहन मंत्री ने दी जानकारी
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने जानकारी देते हुए कहा कि 'गणेशोत्सव कोकणवासियों के लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक भावना है. एसटी और गणपति बाप्पा के बीच एक आत्मीय संबंध है और इसी कारण हर साल एसटी फायदा-नुकसान की परवाह किए बिना अतिरिक्त बसें चलाता है. इस बार भी 5000 से अधिक बसों की व्यवस्था की जा रही है.यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए कोकण के हाईवे पर कई स्थानों पर वाहन दुरुस्ती टीम तैनात की जाएगी. साथ ही, बस स्टॉप्स और स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी निगरानी में रहेंगे, ताकि यात्रा सुरक्षित और समयबद्ध हो सके.
सीनियर सिटीजन को मिलेगी छूट
इस बार एसटी द्वारा यात्रियों को विशेष छूट भी दी जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों को 100% किराया छूट और महिलाओं को 50% किराया छूट दी जाएगी, जिससे गणेशोत्सव का सफर और भी किफायती हो सकेगा.गौरतलब है कि पिछले वर्ष एसटी ने गणेशोत्सव के दौरान 4300 बसें चलाई थीं, लेकिन इस बार मांग को देखते हुए यह संख्या बढ़ाकर 5000 से अधिक कर दी गई है. इस फैसले से हजारों परिवारों को अपने घरों तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा.













QuickLY