ST Bus For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के मद्देनजर कोंकण की बसेस फुल हो चुकी है. जिसके लिए अब एसटी महामंडल ने अतिरिक्त बसेस कोंकण के लिए छोड़ने का निर्णय लिया है. गणेश चतुर्थी पर मुंबई से काफी लोग कोंकण जाते है. जिसके लिए कोंकण के लिए बसेस छोड़ने का निर्णय लिया गया है.
कोंकण जानेवाले लोगों की ओर से एसटी महामंडल की बसेस को भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. अब तक कुल 4953 बसेस फुल हो चुकी है. जिसके कारण कल से कोंकण के लिए और बसेस छोड़ी जाएगी. इस फैसले के कारण कोंकण जानेवाले लोगों को दिलासा मिला है. ये भी पढ़े :Maharashtra Students Bus Pass: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबर, अब स्कूल में ही मिलेगी बस पास की सुविधा, महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट का निर्णय
जानकारी के मुताबिक़ मुंबई, ठाणे और पालघर विभाग से कोंकण जाने के लिए सबसे ज्यादा एसटी की की बुकिंग हुई है. जिसके कारण 4953 बसेस फुल हो गई है. गणेश उत्सव के लिए एसटी महामंडल ने 3 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक 5,000 बसेस छोड़ने का निर्णय लिया है. इन बसों में रिजर्व्ड सीटों के साथ ही महिलाओं का आरक्षण भी शामिल है.
3 सितंबर से मुंबई , ठाणे और पालघर विभाग के प्रमुख बस स्टैंड्स से ये बसेस छोड़ी जाएगी. हर वर्ष एसटी महामंडल कोंकण के लिए बसेस शुरू करती है. इस बार एसटी महामंडल की ओर से कुल रिकॉर्ड तोड़ 5 हजार बसेस छोड़ी जानेवाली है. नागरिकों के लिए इस दौरान एसटी कर्मचारी रात दिन काम करनेवाले है. इसके साथ ही कोंकण के नेशनल हाईवे पर जगह -जगह पर बस को ठीक करने के लिए टीम भी मौजूद रहेगी.