
Bank Holiday on 31 March 2025 : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निर्देश जारी किया है कि 31 मार्च 2025 को सभी बैंक खुले रहेंगे, भले ही इस दिन सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) हो. यह निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि करदाताओं (Taxpayers) और सरकारी वित्तीय कार्यों से जुड़े लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, और वह सभी समय पर अपने बैंकिंग कार्य को आसानी से पूरा कर सकें. यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योकि 31 मार्च को सरकार से जुड़े कई महत्वपूर्ण भुगतान और वित्तीय लेन-देन निपटाए जाते हैं. इसी कारण भारत सरकार ने बैंकों को खुले रखने की सिफारिश की थी, जिसे RBI ने स्वीकार कर लिया है.
31 मार्च को ये बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी-
- इनकम टैक्स, जीएसटी (GST), कस्टम और एक्साइज ड्यूटी भुगतान
- पेंशन और सरकारी सब्सिडी ट्रांसफर
- सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों का भुगतान
- जनता से जुड़े अन्य सरकारी वित्तीय कार्यों का निपटारा
- सामान्य कामकाजी घंटों तक काउंटर पर लेनदेन के लिए शाखाएं खुली रहेंगी.
जो भी व्यक्ति टैक्स जमा करने, पेंशन लेने या किसी सरकारी योजना से जुड़े बैंकिंग कार्य करने की योजना बना रहे हैं, वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 31 मार्च को बैंकों के खुलने से यह सुनिश्चित होगा कि, सभी महत्वपूर्ण वित्तीय कार्य समय पर निपट सकें.
क्या 1 अप्रैल को अधिकांश राज्यों में बैंक रहेंगे बंद?
1 अप्रैल 2025 को अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन वार्षिक वित्तीय समापन (Annual Account Closing) किया जाता है. हालांकि, केवल मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी. बैंकों के कर्मचारी अपने फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग को लेकर काफी व्यस्त होते हैं और आवश्यक काम को पूरा करने के लिए ओवरटाइम भी काम करते हैं. ऐसे में 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी होती है. भले ही बैंक बंद हो लेकिन अगर आपको लेनदेन से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो आप इसे घर बैठे मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए पूरा कर सकते हैं.