Resignation Letter on Toilet Paper: 'पहले इस्तेमाल किया, फिर फेंक दिया'; कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, वर्कप्लेस कल्चर पर उठाए सवाल
Photo- @angela-yeoh/linkedin

Resignation Letter on Toilet Paper: सिंगापुर की बिजनेसवुमन एंजेला योह ने लिंक्डइन पर एक कर्मचारी का इस्तीफा शेयर किया है, जो टॉयलेट पेपर पर लिखा गया था. इस्तीफे में कर्मचारी ने लिखा, "मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करता हूं. जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया और फिर बिना सोचे-समझे फेंक दिया. इसलिए मैंने अपने इस्तीफे के लिए इस तरह के कागज को चुना है. मैं इस्तीफा देता हूं." इस घटना के जरिए एंजेला ने कर्मचारियों की सराहना जैसे अहम मुद्दे को उठाया.

उन्होंने लिखा, "अपने कर्मचारियों को इतना सम्मान और सराहना दें कि जब वे जाएं, तो कड़वाहट के साथ नहीं बल्कि आभार के साथ जाएं."

ये भी पढें: Funny Resignation Letter: ‘दूसरी नौकरी ज्वाइन कर रहा हूं, काम पसंद नहीं आया तो लौट आऊंगा’, प्राइवेट कर्मचारी का मजेदार त्यागपत्र वायरल

कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा

इस्तीफा असली था या प्रतीकात्मक?

उन्होंने यह भी कहा कि सराहना सिर्फ लोगों को रोकने का तरीका नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि आप उन्हें सिर्फ उनके काम के लिए नहीं, बल्कि एक इंसान के तौर पर कितना महत्व देते हैं.

हालांकि एंजेला ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस्तीफा असली था या प्रतीकात्मक, लेकिन उस कर्मचारी के शब्दों ने हजारों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया.

वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं

इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इसे साहसी कदम बताया, तो कुछ ने इसे कार्यस्थल की संस्कृति का पर्दाफाश बताया. एक यूजर ने बड़ी बात कही, "कभी-कभी लोग इसलिए इस्तीफा दे देते हैं क्योंकि वे कंपनी से नहीं बल्कि अपने मिडिल मैनेजर से परेशान होते हैं."

यह पूरी घटना आज के ऑफिस कल्चर पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. क्या हमारे ऑफिस वाकई इंसानों को इंसान की तरह मानते हैं या फिर वे सिर्फ 'यूज एंड थ्रो' सिस्टम बनकर रह गए हैं?