Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक और धमाकेदार गाना रिलीज़ हो चुका है. समर सिंह और नेहा राज की आवाज़ में आया नया भोजपुरी वीडियो सॉन्ग ‘निमन बाड़ू करियईया के’ इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. गाने को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके व्यूज़ लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस गाने की खास बात है सुनिता गुप्ता का शानदार डांस और एक्सप्रेशन से भरा परफॉर्मेंस, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है. देसी स्टाइल, सॉलिड बीट्स और फोक टच के साथ यह गाना फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहा है.
गाने के बोल लिखे हैं आलोक यादव ने, जबकि म्यूजिक दिया है अभिराम पांडे ने. इसे डायरेक्ट किया है पप्पू वर्मा ने और वीडियो में लोकल रंग और गांव का माहौल बखूबी दिखाया गया है. अगर आप भोजपुरी म्यूज़िक पसंद करते हैं, तो यह गाना मिस मत कीजिए. ‘निमन बाड़ू करियईया के’ एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज है जिसमें सब कुछ है – आवाज़, अदाएं और धमाल.













QuickLY