महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और आनंद पंडित की 'Haunted 3D' का ऐलान, 26 सितंबर 2025 को होगी रिलीज (Watch Video)
Haunted 3D, Taran Adarsh (Photo Credits: Instagram)

'Haunted 3D': बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों को एक नया आयाम देने वाले फिल्ममेकर्स महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और आनंद पंडित एक बार फिर साथ आ रहे हैं. इस बार वे लेकर आ रहे हैं अपनी अगली हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘Haunted 3D: Ghosts of the Past’, जिसकी रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है – फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे. फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले भी कई सफल हॉरर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. फिल्म को महेश भट्ट और आनंद पंडित प्रजेंट कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता हैं आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट.

हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी' का ऐलान:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

हॉरर फिल्म '1920: Horrors Of The Heart' की सफलता के बाद अब यह तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए तैयार है. ‘Haunted 3D’ के इस नए पार्ट में दर्शकों को एक अलग तरह की डरावनी कहानी और विजुअल ट्रीटमेंट मिलने वाला है, जिसकी झलक जल्द ही ट्रेलर में दिखाई देगी. फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.