Uttarakhand Election Results 2022: सीएम धामी, हरीश रावत समेत इन दिग्गजों को मिली मायूसी, ये बड़े नेता हुए कामयाब
पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत (Photo: Facebook)

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. कुछ सीटों पर नतीजे आना बाकि है लेकिन बीजेपी बहुमत हासिल कर चुकी है. कुछ सीटों पर नतीजे चौंकाने वाले रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से हार गए. इसके अलावा पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत लालकुआं सीट से हार गए. कांग्रेस की हार को स्वीकारते हुए हरीश रावत ने कहा, "हमको जनता ने विपक्ष के रूप में भूमिका अदा करने का आदेश दिया है हम उसको पूरी निष्ठा से निभाएंगे. हमारे प्रयासों में जो कमी रही उसको मैं स्वीकार करता हूं. कैंपेन कमेटी का चेयरमैन होने के तौर पर मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.

हरीश रावत ने कहा, मेरे लिए परिणाम बहुत आश्चर्यजनक हैं. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इतनी भारी महंगाई के बाद, अगर यह जनता का जनादेश होता, तो लोक कल्याण और सामाजिक न्याय की परिभाषा क्या होती? इसके बाद लोग 'बीजेपी जिंदाबाद' कह रहे हैं, मैं समझ नहीं पा रहा हूं.

बीजेपी ने रचा इतिहास 

उत्तराखंड में जीत के साथ ही बीजेपी ने राज्य का इतिहास बदल दिया है. राज्य बनने के बाद से यहां हर 5 साल बाद सरकार बदलती है. बीजेपी ने अब इस इतिहास को प्रचंड जीत के साथ बदल दिया है. राज्य में पहली बार 2002 में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. इसके बाद 2007 में बीजेपी, 2012 में कांग्रेस और 2017 में बीजेपी ने सरकार बनाई. लेकिन अब एक बार फिर बीजेपी राज्य में सत्ता बना रही है.

इन सीटों पर रही निगाहें

पुष्कर सिंह धामी (खटीमा)- राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने उधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें भारी मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. वे इस सीट से 2 बार के विधायक रह चुके हैं. इस सीट से कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने जीत दर्ज की है.

हरीश रावत (लालकुआं)- उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) लालकुआं सीट से विधानसभा चुनाव लड़ हार गए हैं. बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को 14 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया. हार के बाद हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा, "मैं लालकुआं क्षेत्र के लोगों से क्षमा चाहता हूं कि मैं उनका विश्वास अर्जित नहीं कर पाया और जो चुनावी वादे उनसे मैंने किए. उनको पूरा करने का मैंने अवसर गवा दिया है."

धन सिंह रावत (श्रीनगर)- उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा सीट से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के गणेश गोदियाल को हराया.

टिहरी सीट पर दिखा कड़ा मुकाबला: टिहरी सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा दिखा. यहां धन सिंह नेगी कांग्रेस के टिकट पर अपनी मौजूदा विधानसभा सीट टिहरी से मैदान में थे. धन सिंह नेगी को यहां बीजेपी के किशोर उपाध्याय से करारी हार का सामना करना पड़ा. पूर्व विधायक और उत्तराखंड जनएकता पार्टी के दिनेश धनाई दूसरे नंबर पर रहे. इस सीट पर खास बात यह रही है कि धन सिंह नेगी जहां चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे तो वहीं किशोर उपाध्याय भी चुनाव से ठीक पहले जनवरी 2022 में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

कर्नल अजय कोठियाल (Retd)- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी तमाम कोशिशों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. आप ने रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल AAP को सीएम उम्मीदवार बनाया लेकिन जनता से उन्हें नहीं अपनाया. कर्नल कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा जहां उन्हें करारी हार मिली. बीजेपी के सुरेश चौहान को इस सीट से जीत मिली तो वहीं कांग्रेस के विजयपाल सिंह सजवान दूसरे नंबर पर रहे.

प्रेमचंद अग्रवाल (ऋषिकेश)- ऋषिकेश विधानसभा सीट से पहले ही जीत की हैट्रिक लगा चुके प्रेमचंद अग्रवाल को एक बार फिर बड़ी जीत हासिल हुई है. उत्तराखंड गठन के बाद साल 2002 में हुए पहले चुनाव में इस सीट से कांग्रेस नेता शूरवीर सिंह सजवाण जीते थे. इसके बाद 2007 से इस सीट पर प्रेमचंद अग्रवाल का कब्जा है.

अनुपमा रावत (हरिद्वार ग्रामीण)- पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण से जीत दर्ज की. उन्होंने यहां से मौजूदा विधायक यतीश्वरानंद को हराया.

इसके अलावा हरिद्वार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर से, मसूरी से गणेश जोशी ने जीत हासिल की.