GT vs PBKS Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: आज IPL में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच पांचवां मुकाबला जानें फैंटेसी के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस
GT vs PBKS (Photo: @PunjabKingsIPL/@gujarat_titans/X)

Gujarat Titans vs Punjab Kings IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का पांचवां मैच आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये दोनों टीमों का इस सीजन का पहला मैच होगा. ऐसे में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी। गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी. इसके अलावा गुजरात ने जोस बटलर और ग्लेन फिलिप्स जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों को शामिल करके मौजूदा सीजन के लिए टीम को मजबूत बनाया है. वहीं गेंदबाजी विभाग में, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा अनुभवी स्पिनर राशिद खान का साथ देने के लिए मौजूद हैं.

यह भी पढें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की एक विकेट से जीत के बाद लगी रिकॉर्डों की झड़ी, बने कई दिलचस्प रिकॉर्ड

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अपनी टीम को पूरी तरह से नया बना दिया है और इसकी अगुआई उनके नए कप्तान श्रेयस अय्यर करेंगे. जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के विजयी अभियान से शानदार फॉर्म में हैं. पंजाब के पास मैच विनर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के अलावा गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन भी है. वहीं अर्शदीप सिंह से नई और पुरानी गेंद दोनों से इस साल जिम्मेदारी होगी और पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन भी किए हैं. आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी इस साल पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की फैंटेसी टिप्स (कप्तान और उपकप्तान)

शुभमन गिल: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अपनी टीम के लिए प्रमुख बल्लेबाजों में से एक होंगे. शुभमन गिल लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस मैदान पर उनके नाम शतक भी है. ऐसे में आज के मैच में वह कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प होंगे.

राशिद खान: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान गुजरात टाइटन्स के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. राशिद खान खेल की दोनों पारियों में प्रदर्शन कर सकतें हैं. राशिद गेंद और बल्ले से दोनों ने योगदान दे सकतें हैं. ऐसे में आप इन्हे अपनी टीम में रख सकतें हैं.

साई सुदर्शन: युवा भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज साई सुदर्शन गुजरात की बल्लेबाजी लाइन-अप में बहुत मजबूत प्रदान करेंगे. साई सुदर्शन लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और ऐसे में आप इन्हे अपने कप्तान या उपकप्तान बना सकतें हैं.

श्रेयस अय्यर: आईपीएल 2024 जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और उनकी अगुआई करेंगे. कप्तान होने के अलावा श्रेयस अय्यर पीबीकेएस बल्लेबाजी की रीढ़ भी होंगे। श्रेयस जिस बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में ये बड़ी खेल सकतें हैं. श्रेयस अय्यर इस समय शानदार फॉर्म में भी है तो इनके ऊपर सभी की निगाहें होंगी.

ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स में अपनी जगह बना ली है. ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से मैच विनर हो सकते हैं और अक्सर टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट ले सकते हैं. भले ही वह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन मैक्सवेल एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं.

प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं: मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जानसन, मिशेल स्टार्क, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज जो अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन कर सकतीं हैं. तो यह कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

इम्पैक्ट प्लेयर: ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर और रविश्रीनिवासन साई किशोर

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा/सूर्यांश शेगड़े, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: कुलदीप सेन, यश ठाकुर,हरप्रीत बराड़