Powai Dog Attack: मुंबई के पवई में महिला पर कुत्तों का जानलेवा हमला, नोच-नोचकर किया जख्मी, चेहरे पर लगे 20 टांके

महिला ने भयावह घटना के बारे में बताया कि वह बिल्डिंग के बाहर खड़ी थी, तभी सोसाइटी के कंपाउंड में कुछ मीटर दूर एक कार रुकी. इसी बीच दो कुत्ते कार से बाहर कूद पड़े और उसके ऊपर हमला कर दिए. जिसे वह जख्मी हो गई

देश Nizamuddin Shaikh|
Powai Dog Attack: मुंबई के पवई में महिला पर कुत्तों का जानलेवा हमला, नोच-नोचकर किया जख्मी, चेहरे पर लगे 20 टांके
(Photo Credits ANI)

Powai Dog Attack: मुंबई की पवई हाउसिंग सोसाइटी में एक 37 वर्षीय महिला पर दो पालतू कुत्तों द्वारा हमले का मामला सामने आया है. जिस हमले में महिला की जाते-जाते बच गई.  घटना 22 मार्च की हैं. जब वह  अपने  हाउसिंग सोसाइटी के बाहरखड़ी थी. उस स�ी ने नीली साड़ी पहनकर किया 'धक-धक करने लगा' गाने पर जबरदस्त डांस, लोग हुए दीवाने

Close
Search

Powai Dog Attack: मुंबई के पवई में महिला पर कुत्तों का जानलेवा हमला, नोच-नोचकर किया जख्मी, चेहरे पर लगे 20 टांके

महिला ने भयावह घटना के बारे में बताया कि वह बिल्डिंग के बाहर खड़ी थी, तभी सोसाइटी के कंपाउंड में कुछ मीटर दूर एक कार रुकी. इसी बीच दो कुत्ते कार से बाहर कूद पड़े और उसके ऊपर हमला कर दिए. जिसे वह जख्मी हो गई

देश Nizamuddin Shaikh|
Powai Dog Attack: मुंबई के पवई में महिला पर कुत्तों का जानलेवा हमला, नोच-नोचकर किया जख्मी, चेहरे पर लगे 20 टांके
(Photo Credits ANI)

Powai Dog Attack: मुंबई की पवई हाउसिंग सोसाइटी में एक 37 वर्षीय महिला पर दो पालतू कुत्तों द्वारा हमले का मामला सामने आया है. जिस हमले में महिला की जाते-जाते बच गई.  घटना 22 मार्च की हैं. जब वह  अपने  हाउसिंग सोसाइटी के बाहरखड़ी थी. उस समय  दो कुत्तों में  एक डोबर्मन और एक पिटबुल ने उस पर  हमला कर दिया. दोनों कुत्तों के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, और उसके चेहरे पर 20 टांके लगे हैं.

 पवई में महिला पर कुत्तों का जानलेवा हमला

महिला ने भयावह घटना के बारे में बताया कि वह बिल्डिंग के बाहर खड़ी थी, तभी सोसाइटी के कंपाउंड में कुछ मीटर दूर एक कार रुकी. इसी बीच  दो कुत्ते कार से बाहर कूद पड़े और उसके ऊपर हमला कर दिए. जबकि अंदर बैठा कुत्ते का मालिक कार के अंदर था. महिला को बचाने तक नहीं आया. जबकि कार के अंदर ड्राइवर, हेल्पर और कुत्ते के मालिक  मौजूद थे. लेकिनं किसी ने उसका मदद नहीं किया. यह भी पढ़े: Kanpur Pet Dog Attack: कानपुर के पास पालतू कुत्ते ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया, मौत

बिल्डिंग के एक निवासी ने बचाई जान
 

महिला ने कहा कि उसकी चीख-पुकार सुनकर एक बिल्डिंग के निवासी ने उसकी मदद के लिए दौड़कर उसकी जान बचाईमहिला ने बताया कि खून से लथपथ होकर उसके पड़ोसी ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी नाक की सर्जरी की गई और चेहरे पर 20 टांके लगे.

मामले में केस दर्ज


दोनों कुत्तों द्वारा हमले के बाद, पवई पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया.। अधिकारी जलवायु विहार सीएचएस बिल्डिंग पहुंचे. जिसके बाद बाद महिला जिस अस्पताल में भर्ती हैं. वहां पर पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक दिवेश विर्क, ड्राइवर अतुल सावंत और सहायिका स्वाति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 291 (जानवरों के संबंध में लापरवाही) के तहत प्राथमिकी दर्ज किया हैं.

पूछताछ के लिए नोटिस जारी

 मामले में पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सोनवणे ने कहा कि केस  दर्ज करने के बाद पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. फिलहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. .

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change