Sonipat Spartans vs Kurukshetra Warriors Live Streaming: आज सोनीपत स्पार्टन्स और कुरूक्षेत्र योद्धा के बीच मैच, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
Sonipat vs Kurukshetra (Photo: @YuvaSeries/X)

Sonipat Spartans VS Kurukshetra Warriors Youth All Stars Championship 2025 Live Streaming: युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप 2025 का 78वां मैच आज सोनीपत स्पार्टन्स और कुरूक्षेत्र योद्धा के बीच खेला जा रहा है. ये दोनों टीमें पूल बी का हिस्सा हैं. पूल बी में सोनीपत स्पार्टन्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. सोनीपत स्पार्टन्स 12 मैच में 7 जीत, 4 हार और 1 टाई के साथ 57 अंक है और टीम दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, कुरूक्षेत्र योद्धा अंक तालिका में सबसे नीचे है और कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. कुरूक्षेत्र योद्धा ने अब तक 12 मैच खेले हैं. जिसमें 3 मैचों में जीत दर्ज की है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आइए जानतें हैं इस मैच को आप कहां से लाइव देख सकतें है.

यह भी पढें: NZ W vs AUS W 3rd T20 2025 Live Streaming: तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप 2025 का 78वां मैच सोनीपत स्पार्टन्स और कुरूक्षेत्र योद्धा के बीच कितने बजे से खेला जाएगा?

युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप 2025 का 78वां मैच सोनीपत स्पार्टन्स और कुरूक्षेत्र योद्धा के बीच 25 मार्च को सुबह 11:45 बजे से खेला जा रहा है.

युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप 2025 का 78वां मैच सोनीपत स्पार्टन्स और कुरूक्षेत्र योद्धा के बीच कहां से देखें?

इस मैच को आप टीवी का प्रसारण टीवी पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसकी लाइव फैंस फैनकोड एप्प पर उपलब्ध है.