
कल्याण, महाराष्ट्र: मुंबई के कल्याण वेस्ट से एक वीडियो सामने आया है. जहांपर शिंदे गुट की शिवसेना की महिला कार्यकर्ता ने अपने ही पार्टी के पूर्व नगरसेवक की जमकर पिटाई कर दी. इस पूर्व नगरसेवक का नाम मोहन उगले बताया जा रहा है. नेता की महिला कार्यकर्ता ने दूकान में घुसकर और सड़क पर जमकर पिटाई की. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
महिला इसकी पिटाई कर रही है और उसपर छेड़खानी को लेकर फटकार लगा रही है. इस मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम kalpanaranisunitadilipkapote नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कल्याण में BJP नेता के साथ जमकर मारपीट, बाइक पर आएं थे दो आरोपी, वीडियो हुआ वायरल
महिला कार्यकर्ता ने पूर्व नगरसेवक की पिटाई की