लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में इस बार रोचक मुकाबला होने के आसार बन रहे है, जहां एक ओर सत्ताधारी बीजेपी (BJP) के सामने वर्ष 2017 के नतीजों को दोहराने की चुनौती है तो वहीं विपक्ष के लिए जनता का भरोसा जीतकर सत्ता में लौटने का सवाल बना हुआ है. 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में वैसे तो इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच होने के कयास लगाये जा रहे है. वर्ष 2017 के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 325 सीटों पर भगवा फहराया था और मुख्य विपक्षी दल सपा कुल 47 सीटों पर विजयी हुई थी. जबकि कांग्रेस दहाई और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 20 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई थी. UP Election 2022: अखिलेश सरकार की वो 5 बड़ी उपलब्धियां, जिन्हें जनता इस बार भी वोट देते समय रखेगी याद
दिलचस्प बात यह है कि उत्तर प्रदेश के हाल के राजनीतिक घटनाक्रम बीजेपी के लिए सुखद नहीं रहे है. उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का साथ छोड़कर सपा का दामन थाम लिया. यूपी में बीजेपी के शुरूआती चुनाव प्रचार अभियान में बढ़त से स://www.linkedin.com/cws/share?url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Fup-assembly-election-2022-these-3-leaders-can-prove-to-be-a-masterstroke-for-akhilesh-yadav-winning-1178972.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">