08 Dec, 18:51 (IST)

सीकर जिला परिषद के वार्ड 19 से कांग्रेस उम्मीदवार मीना यादव ने जीत दर्ज की है. 

08 Dec, 16:09 (IST)

हनुमानगढ़ जिला परिषद में कांग्रेस का दबदबा नजर आ रहा है. अब तक आये परिणामों में 27 में से 18 पर कांग्रेस विजयी हुयी है. जबकि 7 पर बीजेपी, 2 पर माकपा ने जीत हासिल की है.

08 Dec, 16:02 (IST)

जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति के अब तक के आये नतीजों में कांग्रेस आगे नजर आ रही है. 1485 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित हुए है. जिसमें से कांग्रेस 660 सीटों पर और बीजेपी 604 सीटों पर जीत गई है. 221 सीटों पर निर्दलीयों और अन्य ने सफलता पाई है.

08 Dec, 15:13 (IST)

बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रविशेखर मेघवाल 559 वोटों से पीछे चल रहे है. कांग्रेस विधायक गोविंद राम मेघवाल की पत्नी से उनकी कांटे की टक्कर चल रही है. अब तक छह राउंड की मतगणना हो चुकी है.

08 Dec, 14:54 (IST)

भीलवाड़ा की 254 पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे आ गए है. इसमें से 126 पर बीजेपी, 117 पर कांग्रेस और 11 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते है.

08 Dec, 14:01 (IST)

चिड़ावा के 13 वार्डों के परिणाम घोषित हो चुके है. जिसमें से बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है. 7 सीटों पर कांग्रेस और 6 पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए है.

08 Dec, 13:17 (IST)

श्रीमाधोपुर पंचायत समिति चुनाव  परिणाम: 23 वार्डों में कांग्रेस 12, बीजेपी 9 तथा निर्दलीय 2 पर जीते

08 Dec, 12:58 (IST)

पंचायत समिति हनुमानगढ़ के अब तक के नतीजों में 23 सीटों में से कांग्रेस 17, बीजेपी 4 और निर्दलीय 2 सीटों पर विजयी हुई है.

08 Dec, 12:53 (IST)

केकड़ी और सावर पंचायत समिति में कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है. जबकि सरवाड़ पंचायत समिति में कांग्रेस ने बाजी मार ली है.

08 Dec, 10:07 (IST)

राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के तहत 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती आज (8 दिसंबर) हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बीच 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना चल रही है.

जयपुर: राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के तहत 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती आज (8 दिसंबर) हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बीच 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना चल रही है.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी चरणों के लिए मतगणना मंगलवार को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर शुरू हुई. 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए 1778 उम्मीदवार और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 12663 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय के मुताबिक प्रथम चरण में 61.80, द्वितीय चरण में 63.18, तीसरे चरण में 63.80 और चौथे चरण में 63.83 प्रतशित मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन कराते हुए और कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतदान कराया गया था.

पांच दिसंबर को हुए चौथे चरण के चुनाव में सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा जिले की बांसवाड़ा पंचायत समिति में हुआ, जहां 80.90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. चौथे चरण में 52 लाख 55 हजार 889 मतदाताओं के लिए 7346 मतदान केंद्र बनाये गए थे. इसमें 27 लाख 12 हजार 627 पुरुष, 25 लाख 43 हजार 244 महिलाएं और 18 अन्य मतदाता हैं. अंतिम चरण में 21 जिलों की 46 पंचायत समितियों के 908 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हुआ और इस चरण में लगभग 18 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया. जबकि सुचारू मतदान के लिए 36 हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात किये गए.

तीसरे चरण में 57 लाख 9120 मतदाताओं के लिए 7,964 मतदान केंद्र बनाये गए थे. इसके तहत अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले की 52 पंचायत समितियों के 1,016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया था. जबकि तीसरे चरण में लगभग 20 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया और 40 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाने में लगे.

दूसरे चरण में अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 59 पंचायत समितियों के 1,137 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान कराया गया. राज्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा के मुताबिक 1,137 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में 3,472 उम्मीदवार हैं. दूसरे चरण में लगभग 21 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया. जबकि 42 हजार से ज्यादा कर्मी चुनावकार्य में थे.  59,86,378 मतदाताओं के लिए 8,403 मतदान केंद्र बनाये गए थे.

वहीं, पहले चरण में अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूंनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 65 पंचायत समितियों के 1,310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए 23 नवंबर को मतदान हुआ. पहले चरण में 10,131 मतदान केंद्रों पर कुल 72 लाख 38,066 मतदाता पंजीकृत हैं.

उल्लेखनीय है कि जिला परिषद ओर पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में 23 नवंबर, 27 नवंबर, एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान हुआ था. इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख का 11 दिसंबर को चुनाव होगा.