Yoga Day 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- शांति, समृद्धि, सद्भाव को बढ़ावा देना योग का सिद्धांत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits : IANS)

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि योग का सिद्धांत शांति, समृद्धि और सद्भाव को बढ़ावा देना है. पांचवें विश्व योग दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां प्रभात तारा मैदान में एकत्र हुए 30,000 लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "योग हमेशा शांति और सद्भाव से जुड़ा रहा है. मैं लोगों को योग अपनाने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं लोगों से इसे हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं."

मोदी ने वैश्विक दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कुछ मिनटों के लिए अंग्रेजी में बोला. मोदी ने कहा, "योग जाति, धर्म, क्षेत्र और किसी भी सीमा से परे है." उन्होंने कहा, "योग में शराब की लत से छुटकारा पाने और मधुमेह का समाधान है."

यह भी पढ़ें : Happy Yoga Day 2019 Wishes: योग भगाए रोग, प्रियजनों को भेजें ये प्रेरणादायक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Messages, Wallpapers, SMS और दें योग दिवस की शुभकामनाएं

उन्होंने योग में शोध की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि दुनिया को इसके लाभों के बारे में नई जानकारियों से अवगत कराया जा सके. उन्होंने देश के युवाओं में दिल से संबंधित समस्याओं के बारे में भी चिंता व्यक्त की. मोदी ने कहा, "इस वर्ष, योग का विषय हार्ट केयर है. देश में विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच दिल से संबंधित समस्याओं में कई गुना वृद्धि हुई है. योग को निवारक उपाय के रूप में अपनाया जाना चाहिए."