International Yoga Day 2019: आज यानी 21 जून 2019 को पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. इस दिन राजनीति के दिग्गज नेता और ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सितारे इंटरनेशनल योगा डे की सोशल मीडिया पर बधाई (Wishes on Social Media) देते हैं और योग के महत्व को बताते हैं. आम लोग भी इस दिन योग करने के साथ-साथ योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए खुद से प्रॉमिस करते हैं. दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सुझाव के बाद ही संयुक्त राष्ट्र (Unites Nation) ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का ऐलान किया था.
इस दिन लोग योग के साथ यह संदेश भी देते हैं कि किस तरह से योग हमारे शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाए रखने में मदद करता है. इसके अलावा लोग एक-दूसरे को प्रेरणादायक मैसेजेस भेजकर भी इस दिन की बधाई देते हैं. इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं योग दिवस के कुछ प्रेरणादायक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Messages, Wallpapers, SMS जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जिसने योग को अपने जीवन में अपनाया,
उसने रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया.
योग दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Yoga Day 2019 Wishes: इन खूबसूरत WhatsApp Stickers, Facebook Greetings,GIF Messages और HD Wallpapers के जरिए अपने प्रियजनों को दें योग दिवस की बधाई
2- अगर तन और मन स्वस्थ नहीं है,
तो लक्ष्य को पाना असंभव है,
योग तन और मन को स्वस्थ बनाता है,
जिससे हर लक्ष्य को पाना आसान हो जाता है.
योग दिवस की शुभकामनाएं
3- योग धर्म नहीं एक विज्ञान है,
यह स्वस्थ जीवन का विज्ञान है,
योग कल्याण और यौवन का विज्ञान है,
यह शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है.
योग दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2019 Wishes: निरोगी जीवन का आधार है योग, इन शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Messages, HD Wallpapers को भेजकर दें सभी को शुभकामनाएं
4- सफलता तीन चीजों से मापी जाती है,
दौलत, शोहरत और मन की शांति,
दौलत और शोहरत पाना तो आसान हैं,
लेकिन मन की शांति सिर्फ योग से मिलती है.
योग दिवस की शुभकामनाएं
5- सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग,
निकट ना आएगा कभी आपके कोई रोग.
योग दिवस की शुभकामनाएं
6- योग है सेहत के लिए एक क्रांति,
इससे आती है जीवन में सुख-शांति.
योग दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2019: योग करते समय बरतें ये 10 सावधानियां, वरना फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
गौरतलब है कि दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत भारत की पहल के चलते ही हुई है. सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाए जाने को लेकर एक प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव के आने के महज तीन महीने के भीतर ही संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का ऐलान किया, जिसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को दुनिया भर में इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया था.