International Yoga Day 2019: योग भारतीय ज्ञान की पांच हजार साल पुरानी शैली है, जिसमें पूरे जीवन का सार छुपा हुआ है. योग (Yoga) स्वस्थ और निरोगी जीवन की एक महत्वपूर्ण कुंजी है, इसलिए इसकी एहमियत से विश्व भर के लोगों को रूबरू कराने के लिए 21 जून को विश्व योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है. इस बेहद खास दिन दुनिया भर के लोग इकट्ठा होते हैं और मिलकर योग करते हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए 21 जून निर्धारित करने के पीछे एक बड़ी वजह है.
दरअसल, 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है, जो व्यक्ति के दीर्घ जीवन को दर्शाता है. इस दिन सूर्य जल्दी उदय होता है और देरी से ढलता है. माना जाता है कि 21 जून के दिन सूर्य का तेज ज्यादा प्रभावी रहता है और प्रकृति की सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है.
विश्व योग दिवस के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, प्रियजनों और करीबियों को इन खूबसूरत और प्रेरणादायक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Messages और HD Wallpapers के जरिए योग दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- योग है सेहत के लिए एक क्रांति,
इससे आती है जीवन में सुख-शांति.
योग दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2019 Wishes: निरोगी जीवन का आधार है योग, इन शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Messages, HD Wallpapers को भेजकर दें सभी को शुभकामनाएं
2- भागदौड़ भरी जिंदगी में सब हो गए हैं अलग-थलग,
नियमित योग हमें अपने आप से जोड़ने में करता है मदद.
योग दिवस की शुभकामनाएं
3- सफलता तीन चीजों से मापी जाती है,
दौलत, शोहरत और मन की शांति,
दौलत और शोहरत पाना तो आसान हैं,
लेकिन मन की शांति सिर्फ योग से मिलती है.
योग दिवस की शुभकामनाएं
4- योग हमें खुद से मिलाता है,
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है.
योग दिवस की शुभकामनाएं
5- अगर तन और मन स्वस्थ नहीं है,
तो लक्ष्य को पाना असंभव है,
योग तन और मन को स्वस्थ बनाता है,
जिससे हर लक्ष्य को पाना आसान हो जाता है.
योग दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2019: योग करते समय बरतें ये 10 सावधानियां, वरना फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
गौरतलब है कि पहली बार 21 जून 2015 को दुनिया भर में योग दिवस मनाया गया था. बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को इस बाबत सितंबर 2014 को एक सुझाव दिया था. जिसके बाद 21 जून को योग दिवस मनाने की पहल को महज 90 दिन भीतर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया था.