बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग संपन्न हुई. कर्नाटक की जनता ने आज अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की. 224 विधानसभा सीटों में से 173 सामान्य श्रेणी, 36 अनुसूचित जाति श्रेणी और 15 अनुसूचित जनजाति की श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. इस बार के चुनावों में कांग्रेस, बीजेपी और जनता दल सेक्युलर के बीच मुख्य मुकाबला है. प्रचार के दौरान तीनों ही पार्टियों के आला नेताओं ने अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश की. सिद्धारमैया, बीएस येदुरप्पा और कुमारस्वामी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. सभी दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. नतीजे तो 15 मई को आएंगे मगर उससे पहले कई सर्वे एजेंसियों ने एक्जिट पोल किए हैं जो नतीजों से पहले जनता के रुख को बताएंगे.
225 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 है. इस चुनाव को लेकर एक सर्वे Todays Chanakya ने भी किया है और बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया है.
कांग्रेस: 73
बीजेपी: 120
जेडीएस: 26
अन्य: 03
बता दें कि आज 5.6 करोड़ वोटर 2526 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वोटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. मतदान के लिए राज्य में एक लाख 40 हज़ार सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस बल की 585 कंपनियों की भी तैनाती की गई है. कई संवेदनशील स्थानों पर रैपिड एक्शन फ़ोर्स को तैनात किया गया था.
2013 के आंकड़े:
कर्नाटक की 225 विधानसभा सीटों में से 222 सीटों पर चुनाव होने हैं. बहुमत का आंकड़ा 113 है. साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 122 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी जबकि बीजेपी के खाते में 40, और जदयू(एस) के खाते में 40 सीटें गई थी. बीजेपी से बागी हुए बीएस येद्दयुरप्पा केवल 6 सीट जीतने में ही कामयाब हुए थे.
2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 36.6 प्रतिशत वोट मिले थे. जनता दल सेक्युलर और बीजेपी को 20-20 प्रतिशत वोट मिले थे. अन्य दलों ने 23.3 फीसदी वोट मिले थे. दक्षिण भारत में केवल कर्नाटक ही ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस सत्ता में है.