
दिल्ली सरकार द्वारा वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए शुरू किए गए ‘रेड लाइट आँन, गाड़ी आँफ’ अभियान के तहत आज पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने कैबिनेट मंत्री श्री इमरान हुसैन के साथ दिल्ली गेट स्थित दरियागंज चौराहे पर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया और उन्होंने वाहन चालकों को रेड लाइट आँन होने के दौरान अपने वाहन बंद करने की अपील की. गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभियान का समर्थन करने वाले लोग कम से कम पांच लोगों को जागरूक करके इससे जोड़ें और उन्हें रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करने के लिए प्रेरित करें. लोगों को अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए आज से महिला संगठनों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. यह अभियान 2 नवंबर से पूरे दिल्ली के सभी 272 वार्डों में शुरू किया जाएगा. दिल्ली के लोगों ने मिल कर पहले भी कई बड़े-बड़े काम किए हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि वे इस बार भी मिल कर प्रदूषण को हराएंगे.
पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने कहा कि ‘रेड लाइट आँन, गाड़ी आँफ’ अभियान के प्रति दिल्ली के लोगों की भागीदारी बढ़ रही है और बड़ी संख्या में लोग इस अभियान में भाग ले रहे हैं. अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हमने चौराहों पर पर्यावरण माॅर्शल लगाए हैं, जो लगातार जागरूक कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली delhi-government-of-delhi-pollution-red-light-on-gaadi-off-imran-hussain-gopal-rai-695865.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">