![Coronavirus Vaccine: पुणे के भारती हॉस्पिटल में सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन का पांच लोगों पर ट्रायल शुरू, दो महीने तक चिकित्सा निगरानी में रहेंगे Coronavirus Vaccine: पुणे के भारती हॉस्पिटल में सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन का पांच लोगों पर ट्रायल शुरू, दो महीने तक चिकित्सा निगरानी में रहेंगे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/6-3-380x214.jpg)
मुंबई, 26 अगस्त. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप जारी है. कोविड-19 की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या भारत में 32 लाख के पार चली गई है. कोरोना संकट के बीच उम्मीद जताई जा रही है कि कोविड-19 वैक्सीन जल्द ही भारत में उपलब्ध हो सकती है. बता दें कि कुछ समय पहले कोरोना की वैक्सीन कोविशिल्ड (COVID-19 vaccine Covishield) को लेकर दावा किया गया था कि यह वैक्सीन 73 दिनों में उपलब्ध होगी और इन दावों का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने खंडन करते हुए इस पर विराम लगा दिया था. अब खबर है कि पुणे के भारती हॉस्पिटल में सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन का पांच लोगों पर ट्रायल शुरू हो गया है और इस बात की जानकारी खुद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम (Maharashtra Minister Dr Vishwajeet Kadam) ने दी है.
विश्वजीत कदम ने कहा कि महाराष्ट्र के पुणे स्थित भारती अस्पताल में पांच लोगों को सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन का खुराक दिया गया है. ये लोग अगले दो महीने तक चिकित्सा निगरानी में रहेंगे. खबर है कि भारती हॉस्पिटल के बाद इस वैक्सीन का परीक्षण मुंबई के केईएम अस्पताल, बीजे मेडिकल कॉलेज और जहांगीर अस्पताल में होगा. यह भी पढ़ें-Fact Check: क्या 73 दिनों में कोविड-19 वैक्सीन 'COVISHIELD' होने वाला है उपलब्ध? सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया सच
ANI का ट्वीट-
Five people from Bharati Hospital in Pune, who had volunteered for Serum Institute's vaccine, have been given the first dose of the vaccine. They will remain under medical observation for the next two months: Maharashtra Minister Dr Vishwajeet Kadam pic.twitter.com/Siyot371YX
— ANI (@ANI) August 26, 2020
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए 17 जगहों को चुना गया है. वहीं कोरोना को लेकर महाराष्ट्र देश में टॉप पर बना हुआ है. महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह संख्या 1 लाख 66 हजार 239 पहुंच गई है. अच्छी खबर सूबे से यह है कि 5 लाख 14 हजार 790 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि 22 हजार 794 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हुई है.