Bihar Assembly Elections 2020 ABP-CVoter Opinion Poll Results: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर प्रचार अभियान अब पूरे शवाब पर है. तमाम राजनीति दलों के दिग्गज चुनावी समर में उतर चुके है. राष्ट्रीय स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक के नेता चुनावी मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है, इस बीच कुछ जनमत सर्वेक्षण (Opinion Poll) मतदान से पहले वोटरों का मन टटोलने की कोशिश कर रहे है. Bihar Assembly Elections 2020: नीतीश कुमार का RJD पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में लालटेन का युग खत्म हुआ
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इससे चार दिन पहले शनिवार को जारी हुए ABP-CVoter के ओपिनियन पोल ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की वापसी की तरफ इशारा किया है. सर्वे में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. ओपिनियन पोल में सीमांचल और अंग प्रदेश की तरह मिथिलांचल में भी एनडीए का प्रदर्शन बेहतर रहने का अनुमान जताया गया है. मगध-भोजपुर और उत्तर बिहार में भी बीजेपी और जेडीयू गठबंधन को महागठबंधन से आगे बताया गया है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर बिहार, मगध-भोजपुर, मिथिलांचल, सीमांचल और अंग प्रदेश की कुल 243 सीटों में से अधिकतर एनडीए की खाते में जाने वाली है. इसके अनुसार एनडीए के खाते में 43% वोट, महागठबंधन को 35% वोट, एलजेपी को 4% वोट और अन्य को 18% वोट पड़ने की संभावना है. चिराग ने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद, नीतीश पर कटाक्ष
सर्वे के अनुसार एनडीए को 135-159 सीट, महागठबंधन को 77-98 सीट और अन्य को 4-8 सीट मिलने की संभावना है. ओपिनियन पोल में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी को 1-5 सीटें मिलने की संभावना जताई गयी है, हालांकि इस बार एलजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ने की पूरी उम्मीद जताई गयी है. Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में भ्रष्टाचार की सरकार, इस बार युवा को मौका दें
एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने बिहार की सभी 243 सीटों के लिए यह चुनावी सर्वे 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच 30 हजार 678 लोगों को शामिल कर किया था. उल्लेखनीय है कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा.