Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम और फेज-1 की वोटिंग के लिए डाउनलोड करें वोटर स्लिप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पटना: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) के लिए मतदान (Voting) तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को संपन्न कराए जाएंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए 78 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को 94 सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा और 7 नवंबर को 78 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे और चुनावी नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी. ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के अनुसार, राज्य में कुल 7.29 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.85 करोड़ पुरुष और 3.4 करोड़ महिला मतदाता और 1.6 लाख सर्विस वोटर शामिल हैं. चलिए जानते हैं बिहार के मतदाता कैसे मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं और कैसे वोटर स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा-कोई चेहरा नहीं इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया संकल्प पत्र

वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?

स्टेप 1- सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर जाना होगा.

स्टेप 2- 'सर्च नेम इन वोटर लिस्ट' पर क्लिक करें, जो चुनाव आयोग की वेबसाइट के बाईं ओर होगा.

स्टेप 3- अब व्यक्ति को एक नए पेज नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर पुननिर्देशित किया जाएगा.

स्टेप 4- आपको सर्च बाय डिटेल्स और सर्च बाय EPIC नंबर, ये दो विकल्प दिखाई देंगे.

स्टेप 5- अगर व्यक्ति सर्च बाय डिटेल्स विकल्प का चयन करता है तो...

  • जो पूछा गया है उसके अनुसार अपना व्यक्तिगत विवरण भरे और राज्य व जिले पर इंटर करें.
  • आप अपने जिले को मैप के साथ दिए गए विकल्प पर भी पा सकते हैं.
  • अपना निर्वाचन क्षेत्र दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • अब सर्च पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका विवरण आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 6- अगर आप EPIC नंबर द्वारा सर्च विकल्प का चयन करते हैं तो...

वोटर स्लिप कैसे करें डाउनलोड?

  • आधिकारिक वेबसाइट ceobihar.nic.in पर जाकर आप बिहार जिलेवाल मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Search Electoral in Roll पर क्लिक करें और फिर Search in PDF या Search in e-roll विकल्प पर जाकर सर्च करें.
  • अपने विधानसभा क्षेत्र और संख्या पर क्लिक करें, जहां आपके इलाके का उल्लेख है.
  • कैप्चा कोड दर्ज करें, जिसके बाद मतदाता सूची खुल जाएगी.

गौरतलब है कि वर्तमान बिहार विधानसभा में आरजेडी के 80 सदस्य हैं, जबकि जेडीयू के 69 सदस्य हैं. बीजेपी के पास 54 सीटें हैं, कांग्रेस के पास 25 सीटें हैं, जबकि 243 सदस्यीय विधानसभा में शेष सीटें अन्य दलों के पास हैं. सत्तारूढ़ एनडीए को आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन से एक चुनौतीपूर्ण सामना करना पड़ेगा.