BJP MLC टुन्ना जी पांडेय बोले- सत्ता तंत्र का दुरुपयोग कर CM बने हुए हैं नीतीश कुमार, JDU के उपेंद्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल से किया तल्ख सवाल
उपेंद्र कुशवाहा और संजय जायसवाल (Photo Credits: Facebook)

बिहार (Bihar) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) वाले सरकार का नेतृत्व भले ही कर रहे हैं लेकिन गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच संभवत: सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. हालांकि कई नेता एनडीए के एकजुट होने का दावा भी कर रहे हों लेकिन घटक दलों के रिश्ते में खटास गाहे-बगाहे जरूर नजर आती है. दरअसल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के विलय होने के बाद जेडीयू (JDU) में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बुधवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) से बड़ा तल्ख सवाल किया. यह भी पढ़ें- Bihar में नीतीश कुमार से BJP नाराज! सहयोगी पार्टी को रास नहीं आ रहा मंत्रियों के घूमने पर 'पाबंदी' के निर्देश.

बीजेपी के विधान पार्षद (MLC) टुन्ना जी पांडेय के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल से सवाल करते हुए पूछा है कि अगर ऐसा बयान जेडीयू के नेता ने बीजेपी के या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता, तो अब तक..! इसके बाद उन्होंने रिक्त स्थान छोड़ रखा है.

उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीट-

इससे पहले एमएलसी टुन्ना जी पांडेय ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी यादव जी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं.' टुन्ना जी पांडेय ने हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसी ट्वीट को उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को री-ट्वीट करते हुए बिहार बीजेपी चीफ संजय जायसवाल से सवाल पूछते हुए लिखा, 'यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा संजय जायसवाल जी. ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो...अबतक.....!' उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी टुन्ना जी पांडेय ने नीतीश कुमार को परिस्थितियों के मुख्यमंत्री बताया था.

आईएएनएस इनपुट