Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को सेंधमारी का डर, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
Photo- ANI

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन सभी पार्टियां ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राजद (RJD) ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर पार्टी में सेंधमारी की आशंका जताई है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लेटर में लिखा कि प्रिय साथियों, आए दिन सभी जिलों में ऐसा देखने को मिला है कि हमारे पार्टी के कार्यकर्त्ता और नेता प्रशांत किशोर के 'जन सुराज पार्टी' में सहयोगी या सदस्य बन रहे है. यह एक चिंता का विषय है.

''जन सुराज पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है, इसके संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ प्रशांत किशोर पाण्डेय हैं. यह पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) एवं देश के धर्मावलम्बी लोगों के द्वारा संचालित तथा वित्तीय पोषित है.''

ये भी पढें: Prashant Kishor on Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर का पलटवार, कहा- लालू यादव के लड़के हैं, इसलिए लोग जानते हैं

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को सेंधमारी का डर

जन सुराज, बीजेपी की 'बी' टीम है. इसलिए आप सभी साथियों से अनुरोध है कि ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं. उनकी मंशा राष्ट्रीय जनता दल को कमजोर करने और भाजपा की शक्ति को बढ़ावा देने की है. जिन लोगों का का वास्ता लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय और साम्प्रदायिक सौहार्द एवं बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर, डा. राममनोहर लोहिया, महात्मा गांधी, डा. पेरियार, महात्मा ज्योतिराव फूले, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारों से है, वो दल विरोधी काम न करें. ऐसा करने पर उन पर समुचित कार्रवाई की जाएगी.

इस लेटर को सोशल साइट एक्स पर शेयर करते हुए 'जन सुराज' द्वारा पलटवार भी किया गया है. इसमें लिखा गया है कि जन सुराज के पार्टी बनने की घोषणा भर से बिहार का सबसे मजबूत दल होने का दावा करने वाली RJD की घबराहट देखिए. बेचारे अपने दल में मची अफरा-तफरी और RJD छोड़कर जाने वाले नेताओं को रोकने के लिए अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं. भय और अपराध की राजनीति इनकी फितरत है. पहले बिहार की जनता ने छोड़ा अब दल के कार्यकर्ता और नेता छोड़ रहे हैं.