नई दिल्ली, 22 अक्टूबर. बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. इस चुनाव में कांग्रेस (Congress) जहां आरजेडी (RJD) के साथ मैदान में है. दूसरी तरफ बीजेपी अपनी सहयोगी जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वैसे यह चुनाव अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बनाम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हो गया है. नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर जवाबी हमले भी तेज हो गए हैं. इसी बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि बिहार में लोग जब बाढ़ और कोरोना से मर रहे थे तो पीएम मोदी अपनी PR में व्यस्त होकर मोर को दाना डाल रहे थे.
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि बिहार में लोग बाढ़ और कोरोना से मर रहे थे; दाने-दाने को तरस रहे थे. उस वक्त प्रधानमंत्री अपनी 'PR' में होकर व्यस्त, मोर को दाना डाल रहे थे. बिहार पूछ रहा है- मोदीजी, संकट में हमरे लिये का किये हो? यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए बीजेपी का जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, 19 लाख नौकरी और कोरोना का मुफ्त टीका का किया वादा
कांग्रेस का ट्वीट-
बिहार में लोग बाढ़ और कोरोना से मर रहे थे; दाने-दाने को तरस रहे थे। उस वक्त प्रधानमंत्री अपनी 'PR' में होकर व्यस्त, मोर को दाना डाल रहे थे।
बिहार पूछ रहा है- मोदीजी, संकट में हमरे लिये का किये हो?#का_किये_हो_मोदीजी pic.twitter.com/Jmv688lcaq
— Congress (@INCIndia) October 22, 2020
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बीजेपी-जेडीयू पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तो कोरोना की वैक्सीन नही ढूँढी, पर बिहार की जनता ने बिहार बचाने की ‘वैक्सीन’ ज़रूर ढूँढ ली है. जेडीयू-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ. #बोले_बिहार_बदलें_सरकार