लोकसभा चुनाव 2019 से पहले आरोप-प्रत्यारोप की बौछारें तेज हो गईं हैं. इस कड़ी में भारतीय वायुसेना सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी भड़क गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत तमाम बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने कहा कि जो लोग देश को नहीं समझते हैं, वही ऐसा बयान देते हैं. जेटली ने कहा कि "अगर गुरु ऐसा हो तो शिष्य कितना निकम्मा निकलेगा, ये देश को भुगतना पड़ रहा है."
गौतम गंभीर को भाजपा में शामिल करने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा का आज का बयान ये दिखलाता है कि हमने जो किया वो गलत था. जबकि ऐसा तो विश्व के किसी देश, यहां तक की OIC ने भी नहीं कहा, केवल पाकिस्तान ने ये बात कही है. पित्रोदा का आज का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए बीजेपी में शामिल, दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव
FM Arun Jaitley on Sam Pitroda's airstrike remark: He believes what we did was wrong. No country in the world said this, not even the OIC(Organisation of Islamic Cooperation) said this, only Pakistan was of this view. Unfortunate such people are ideologues of a political party pic.twitter.com/Jx8ZKSekFk
— ANI (@ANI) March 22, 2019
बीजेपी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर 'पाकिस्तान से आतंकवाद को अलग करने' का आरोप लगाया और कहा कि एक तरफ वह (कांग्रेस) नरेंद्र मोदी सरकार पर पाकिस्तान में हवाई हमले करने का विरोध करती है और दूसरी तरफ वह पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, "शीर्ष कांग्रेस नेता व राहुल गांधी के प्रमुख सलाहकार सैम पित्रोदा एक तरफ पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ वह मोदी सरकार व भारत को हवाई हमलों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. पाकिस्तान को आतंकवाद से अलग करने का कांग्रेस का आश्चर्यचकित करने वाला प्रयास है."
इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए पित्रोदा ने कहा था कि ऐसी घटनाएं 'हर समय होती हैं' और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद सीमा पार विमानों को भेजकर भी प्रतिक्रिया दे सकती थी लेकिन यह दुनिया से निपटने का सही तरीका नहीं है. बता दें कि सैम पित्रोदा को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है, वह राजीव गांधी के भी करीब थी. सैम को ही भारत में IT क्रांति का जनक माना जाता है. वर्तमान में सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.