CAA Implementation: PIB ने सीएए को 'मुस्लिम विरोधी' बताने वाली अल जजीरा की रिपोर्ट को बताया भ्रामक, कहा- ये कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं
PIB | Credit- X

CAA Implementation: केंद्र की मोदी सरकार ने बीते सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को देशभर में लागू कर दिया. इस कानून की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. इस बीच भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाली प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने अल जजीरा समाचार समूह पर CAA के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाया है.

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने 'अल जजीरा इंग्लीश' में छपी एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- CAA को लेकर 'अल जजीरा इंग्लीश' द्वारा गलत सूचना फैलाई जा रही है. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को 'मुस्लिम विरोधी' बताया है.

यह भी पढ़ें: CAA Rules Notification: ‘यह लोकतंत्र का सच्चा कार्य है, अमेरिकी गायिका Mary Millben ने सीएए लागू होने पर पीएम मोदी को सराहा

ट्वीट में आगे लिखा है-

  • सीएए पर 'अल जजीरा इंग्लीश' का दावा भ्रामक है
  • सीएए किसी की नागरिकता छीनने का नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है यह किसी एक धर्म/समुदाय के ख़िलाफ नहीं है
  • यह केवल पड़ोसी देशों - अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने के लिए एक सक्षम कानून है

ट्वीट देखें: