बेंगलुरु, कर्नाटक: कर्नाटक का बेंगलुरु शहर एक आईटी हब है और यहां पर बड़ी बड़ी कंपनियां है. यही इस शहर की पहले पहचान थी, लेकिन अब रोजाना इस शहर से मारपीट की घटनाएं और वीडियो सामने आ रहे है. जिसके कारण इस शहर की प्रतिमा पर दाग लग रहे है. दो दिन पहले ही इस शहर में एक ऑटो चालक के साथ एक महिला ने चप्पल से मारपीट की थी और इसके बाद महिला पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. कार्रवाई के बाद महिला और उसके पति ने ऑटो चालक से माफ़ी मांगी थी. इस घटना के बाद अब नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर ही एक कार सवार ने एक कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @localtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bengaluru Video: बीच सड़क पर पहले की महिला ने ऑटो चालक की चप्पल से पिटाई, पुलिस की कार्रवाई के बाद मांगी माफी, बेंगलुरु का वीडियो आया सामने
कैब ड्राइवर के साथ मारपीट
In Bengaluru, a shocking road rage incident unfolded when a car driver assaulted a taxi driver allegedly over an overtaking dispute. The entire altercation was captured on video by a passenger sitting in the back seat of the cab.#bengaluru #taxidriver pic.twitter.com/qGT2W2DqxZ
— LocalTak™ (@localtak) June 3, 2025
ओवरटेक के कारण हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से इंदिरानगर जा रहे एक कैब चालक के साथ एक निजी कार चालक ने सड़क पर ही पहले तो विवाद किया और इसके बाद मारपीट की. इस दौरान वहां पर ट्रैफिक पुलिस भी खड़ी होती है, लेकिन इस दौरान उन्होंने इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.
सड़कों पर बढ़ रही है हिंसक घटनाएं
बेंगलुरु जैसे शहर से लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है. जिसके कारण शहर की प्रतिमा मलीन हो रही है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है.













QuickLY