Bengaluru Video: बीच सड़क पर पहले की महिला ने ऑटो चालक की चप्पल से पिटाई, पुलिस की कार्रवाई के बाद मांगी माफी, बेंगलुरु का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@BengaluruVoice1)

बेंगलुरु, कर्नाटक: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला सड़क के बीच में एक ऑटो चालक की चप्पल से पिटाई कर रही है. उसके साथ उसका पति भी मौजूद होता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने महिला पर सख्त कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है की पुलिस ने भी महिला पर कार्रवाई की, इसके बाद दोनों पति पत्नी ने ऑटो चालक से उसके पैर छुकर माफ़ी भी मांगी. इस महिला का नाम पंखुड़ी मिश्रा बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब ऑटो चालक इसका वीडियो बनाता है तो ये महिला उससे बदतमीजी से हिंदी में बात करते हुए कहती है ,' किससे पूछकर वीडियो बना रहा है, इसके बाद महिला उसके साथ चप्पल निकालकर उसको मारती है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया @BengaluruVoice1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bengaluru Video: महिला ने की अपने पूर्व कर्मचारी के साथ मारपीट, स्पा सेंटर में घूसकर जमकर बरसाएं लात घुसे, बेंगलुरु का वीडियो आया सामने

बेंगलुरु में महिला ने ऑटो चालक की चप्पल से की पिटाई

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ पंखुरी मिश्रा अपने पति के साथ स्कूटर पर सवार होकर जा रही थीं, जब उनका सामना एक ऑटो चालक लोकेश से हुआ. मिश्रा का आरोप था कि ऑटो ने उनके पैर पर से गाड़ी चलाई, जिससे वे नाराज हो गईं. वहीं, चालक लोकेश ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस वाद-विवाद के दौरान लोकेश ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, जिससे नाराज होकर पंखुरी मिश्रा ने उन्हें चप्पल से पीटना शुरू कर दिया.वायरल वीडियो में पंखुरी मिश्रा को हिंदी में कहते हुए सुना गया, 'बनाएगा वीडियो? चल बना वीडियो'. इसके बाद वह लोकेश पर चप्पल से हमला करती हैं.वीडियो में वह किसी को कॉल करते हुए यह भी कहती हैं, 'उसने पहले मेरे पैर पर गाड़ी चलाई और अब मेरा वीडियो बना रहा है.घटना के समय पंखुरी मिश्रा का पति बाइक पर ही बैठा था और उसी ने इस झगड़े की वीडियो रिकॉर्डिंग की.

चालक लोकेश का कहना है कि चूंकि मिश्रा ने कन्नड़ की बजाय हिंदी में बात शुरू की, इसलिए उन्होंने वीडियो बनाने का निर्णय लिया.बाद में पंखुरी मिश्रा और उनके पति ने लोकेश से माफी मांगी और सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर तथा पांव छूकर क्षमा याचना की. मिश्रा ने कहा कि वह गर्भवती हैं और अचानक हुई घटना से घबरा गई थीं.उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'मैं डरी हुई थी कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए, इसलिए मेरा व्यवहार ऐसा हो गया.बिहार की रहनेवाली मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें कन्नड़ लोगों से कोई नाराजगी नहीं है.'हमें बेंगलुरु और यहां की संस्कृति बहुत पसंद है, ऐसा महिला ने कहा.

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मिश्रा को गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां कुछ लोग ऑटो चालक का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.