
हाल ही में एक यूट्यूब चैनल "guide4techujjwal" के वीडियो थंबनेल में यह दावा किया गया कि "पीएम मोदी एसी योजना 2025" के तहत सरकार हर किसी को फ्री में 5-स्टार एसी दे रही है. इस खबर को देखकर कई लोग हैरान हो गए और कुछ ने तो इसे सच भी मान लिया.
लेकिन क्या वाकई में ऐसा कुछ हो रहा है?
PIB Fact Check ने किया खुलासा
PIB Fact Check, जो सरकार की ओर से फर्जी खबरों की सच्चाई सामने लाने वाला प्लेटफॉर्म है, ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है.
✅ PIB ने साफ कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है, जिसमें फ्री एसी बांटे जा रहे हों.
❌ यह दावा पूरी तरह फर्जी है और लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलाया गया है.
ऐसे फर्जी दावों से सावधान रहें
आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो और पोस्ट वायरल होते हैं, जो लोगों को मुफ्त चीजों का लालच देकर गुमराह करते हैं. जरूरी है कि हम बिना जांच-पड़ताल किसी भी खबर पर भरोसा न करें.
यू- ट्यूब चैनल "guide4techujjwal" के वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि "पीएम मोदी एसी योजना 2025" के तहत सभी को नि:शुल्क 5- स्टार एसी मिलेगा। #PIBFactCheck
❌ यह दावा #फर्जी है।
✅ केंद्र सरकार द्वारा नि:शुल्क एयर कंडीशनर (AC) प्रदान करने वाली कोई योजना नहीं चलाई जा… pic.twitter.com/Q0XfsEZTDJ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 15, 2025
सरकारी योजनाओं की सही जानकारी कहां मिलेगी?
अगर आप केंद्र सरकार की किसी योजना के बारे में सही और भरोसेमंद जानकारी चाहते हैं, तो http://myscheme.gov.in वेबसाइट पर जाएं. यह सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है, जहां हर योजना की पूरी और सही जानकारी दी जाती है.
फ्री में एसी देने वाली कोई भी "पीएम मोदी एसी योजना 2025" नहीं है. अगर आपको ऐसा कोई वीडियो या मैसेज मिले तो उसे आगे शेयर न करें और दूसरों को भी सतर्क करें.