Fact Check: सावधान! हर दिन ₹10,000 कमाने का झांसा देकर ठग रही हैं फर्जी वेबसाइटें, सरकार ने जारी किया अलर्ट
Photo- @PIBFactCheck/X

Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फर्जी वेबसाइट जोर-शोर से प्रचार कर रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत आम नागरिक रोजाना ₹10,000 तक कमा सकते हैं. लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि ऐसी कोई भी योजना सरकार ने शुरू नहीं की गई है. यह वेबसाइट पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है. PIB Fact Check ने इस मामले को लेकर चेतावनी जारी की है. पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि यह वेबसाइट झूठ फैला रही है और लोगों को आर्थिक रूप से फंसाने की कोशिश कर रही है.

इस तरह की वेबसाइटें लोगों से नाम, पता, आधार नंबर, बैंक डिटेल्स जैसी निजी जानकारियां मांगती हैं, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है.

ये भी पढें: Fact Check: भारतीय वायुसेना के पायलट के अंतिम संस्कार के दावे वाली पुरानी तस्वीर वायरल, पीआईबी ने फर्जी खबर का किया पर्दाफाश

 

'फिशिंग अटैक' से बचें

सरकार ने कहा है कि किसी भी योजना से जुड़ी जानकारी सिर्फ सरकार के आधिकारिक पोर्टल या प्रेस रिलीज के माध्यम से दी जाती है. अगर कोई योजना सच में होती, तो उसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री या किसी मंत्री द्वारा की जाती और मीडिया में उसकी कवरेज होती. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

अगर कोई भी वेबसाइट बड़ी कमाई का लालच देकर आपसे बैंक डिटेल्स, OTP, पासवर्ड या किसी भी तरह की जानकारी मांग रही है, तो समझ जाइए कि यह एक फिशिंग अटैक हो सकता है.

क्या करें:

  • ऐसी वेबसाइट पर क्लिक न करें.
  • कोई भी जानकारी साझा न करें.
  • किसी स्कीम पर भरोसा करने से पहले PIB Fact Check या सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी जांच लें.
  • दूसरों को भी सतर्क करें.

सरकार ने यह भी कहा है कि अगर किसी को ऐसे फर्जीवाड़े का शिकार बनाया गया है, तो तुरंत नजदीकी साइबर क्राइम सेल या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.