Bollywood Calendar for June: अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान जैसे सितारों का होगा दबदबा!

By Shiv DwivediJune 03, 2025

ठग लाइफ

इस फिल्म में कमल हासन लीड रोल में नजर आएंगे. मणिरत्नम द्वारा डायरेक्टड यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. (Photo Credits: Movie Stills)

हाउसफुल 5

नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रैंचायजी एक बर फिर धमाका करने के लिए तैयार है. 6 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और नाना पाटेकर जैसे तमाम सितारे नजर आएंगे. (Photo Credits: Movie Stills)

हरी हरा वीरा मल्लू

पवन कल्याण और नरगिस फाकरी स्टारर यह फिल्म 12 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में मुगल एंपायर के समय की कहानी देखने मिलेगी. (Photo Credits: Movie Stills)

सितारे जमीन पर

लंबे अरसे के बाद आमिर खान इस फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं. 20 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म में आमिर खान एक टेनिस कोच का किरदार निभाएंगे. (Photo Credits: Movie Stills)

मां

कजोल मां के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहा है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. (Photo Credits: Movie Stills)