
Viral Video: जंगलों से गुजरने वाली ट्रेनों के सामने जानवर आने की वजह से कई जानवर अपनी जान गंवा देते है. कई बार लोको पायलट सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन के सामने आएं जानवर की जान भी बचा लेते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक गाय रेलवे की ट्रैक से ट्रेन के सामने दौड़ रही है और ट्रेन आ रही है. इसके बाद कुछ देर दौड़ने के बाद ट्रेन का लोको पायलट ब्रेक मारता है और ट्रेन को रोक देता है. इसके बाद गाय की जान बच जाती है. देख सकते है कि जहांपर ट्रेन का लोको पायलट ब्रेक मारता है, वहां पर रेलवे फाटक है और कई लोग रेलवे फाटक के पास खड़े है.
ये वीडियो किस जगह का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @lalluram_news नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jharkhand: 5 साल में 462 लोगों की मौत के बाद उठी हाथी कॉरिडोर की मांग
गाय के लिए रुकी ट्रेन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें ट्रेन के आगे दौड़ती गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोक दिया. इंटरनेट यूजर्स लोको पायलट की जमकर तारीफ करते हुए उसे सलाम कर रहे हैं.#trains #cow #viralvideo #hindinews #lalluramnews pic.twitter.com/4RV26lRmKS
— Lallu Ram (@lalluram_news) June 3, 2025
गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने रोकी ट्रेन
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते है कि ट्रेन के आगे आगे एक गाय दौड़ लगा रही है और धीरे धीरे पीछे से ट्रेन आ रही है. इस दौरान ट्रेन रुक जाती है और गाय की जान बच जाती है.
लोको पायलट की सतर्कता से बची गाय की जान
इससे पहले भी घने जंगलों में जंगली जानवरों को बचाने के वीडियो सामने आएं थे. कुछ दिन पहले ट्रेन के सामने हाथियों का झुंड आ गया था. जिसके कारण भी लोको पायलट ने ट्रेन रोककर इनकी जान बचाई थी. इस गाय की जान लोको पायलट ने बचाई.