Sikar Road Accident: तेज रफ़्तार बोलेरो ने मारी सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर, कई फीट उछलकर नीचे गिरा, हुई मौत, सीकर जिले का भयावह वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@Spotnownews)

सीकर, राजस्थान: राजस्थान के सीकर जिले में एक दर्दनाक सामने आया है.जिसका वीडियो देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.नीमकाथाना इलाके में 62 वर्षीय ईंट-भट्टा मालिक सुभाष जोशी को एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने उस वक्त कुचल दिया जब वे सड़क पार कर रहे थे. पूरी घटना एक कार के डैशकैम में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.घटना 31 मई की शाम की है. चला गांव निवासी सुभाष जोशी दूध लेने के लिए रोज़ की तरह घर से निकले थे. लेकिन सड़क पार करते वक्त एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि वह कई फीट हवा में उछले और सिर के बल ज़मीन पर गिर पड़े. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.हादसे के बाद बोलेरो चालक बिना रुके फरार हो गया.

इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Spotnownews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Sikar Accident Video: तेज रफ्तार थार ने छात्र को मारी टक्कर, बिजली का खंभा तोड़कर चालक फरार; हादसे का भयावह वीडियो वायरल

सड़क पार कर रहे शख्स को कार सवार ने मारी टक्कर

कैमरे में कैद हुई मौत

इस दर्दनाक हादसे का वीडियो पास से गुजर रही एक कार के डैशकैम में कैद हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बोलेरो चालक कई गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए तेज़ी से आ रहा था. तभी सुभाष उसकी चपेट में आ गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

 पुलिस ने शुरू की तलाश

सुभाष के बेटे पंकज जोशी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए बोलेरो चालक पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. वहीं नीमकाथाना थाना प्रभारी राजेश डूडी का कहना है कि वायरल वीडियो को जांच का हिस्सा बनाया गया है और वाहन व चालक की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं.