अब तक 25 हजार से अधिक लावारिस लाशों का कर चुके है अंतिम संस्कार, जानें कौन है पद्म श्री सम्मानित चाचा शरीफ
पद्मश्री पाने वाले शरीफ चाचा (Photo Credits: Twitter/ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चाचा शरीफ उर्फ मोहम्मद शरीफ (Mohammad Sharif) उन शख्सियतों में शामिल हैं जिन्हें शनिवार को देश के 71वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) की पूर्वसंध्या पर पद्म पुरस्कारों के लिये चुना गया है. 25 हजार से अधिक लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले चाचा शरीफ को समाज सेवा के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए पद्म श्री (Padma Shri) पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.

पद्म श्री के नामों के ऐलान के एक दिन बाद चाचा शरीफ ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात की और बताया कि वह इस नेक काम के लिए किस वजह से प्रेरित हुए. पेशे से साइकिल मैकेनिक चाचा शरीफ ने कहा "27 साल पहले, मेरे बेटे की सुल्तानपुर में हत्या कर दी गई थी. जिसकी जानकारी मुझे लगभग महीने बाद मिली थी. उसके बाद से मैंने लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने की शुरुआत की. मैंने अब तक 3000 हिंदुओं और मुसलमानों के 2500 शवों का अंतिम संस्कार किया है." Padma Awards 2020: कंगना रनौत, करण जौहर और एकता कपूर समेत इन हस्तियों को पद्म श्री अवॉर्ड

82 वर्षीय चाचा शरीफ पिछले 25 साल से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी निभा रहे है. वह फैजाबाद और इसके आसपास के इलाकों में मिलने वाले लावारिस शवों का अंतिम संस्कार उसके धर्म के हिसाब से पूरे रीति-रिवाज के साथ करते है. उन्होंने पहली बार साल 1992 में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करना शुरू किया.

उल्लेखनीय है कि देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक- पद्म पुरस्‍कार, तीन श्रेणियों - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री वर्गों में प्रदान किए जाते हैं. 'पद्म विभूषण' असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए, ‘पद्म भूषण’ उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए और ‘पद्मश्री’ किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं. इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.

ये पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा रस्‍मी समारोहों में प्रदान किए जाते हैं, जिनका आयोजन राष्ट्रपति भवन में आमतौर पर हर साल मार्च/अप्रैल के आसपास किया जाता है. इस साल भारत के राष्ट्रपति ने 141 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी. इस सूची में 7 पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्म श्री पुरस्कार शामिल है.