बरेली, 28 जुलाई: उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित आलीशान रमाडा होटल के रिसेप्शन एरिया में 25 जुलाई की देर रात एक महिला अपनी एसयूवी से नियंत्रण खो बैठी और सीधे जा घुसी, जिससे अफरा-तफरी मच गई और एक बड़ा हादसा होते- होते बच गया. होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई यह नाटकीय घटना रविवार को ऑनलाइन सामने आई और तेज़ी से वायरल हो गई. वीडियो में एक सफ़ेद कॉम्पैक्ट एसयूवी तेज़ रफ़्तार से पीछे की ओर जाती हुई होटल के मेन शीशे के दरवाज़े से टकराती हुई रिसेप्शन लॉबी के अंदर रुकती हुई दिखाई दे रही है. होटल में घुसने से पहले, गाड़ी ने प्रवेश द्वार पर खड़ी एक और कार को भी टक्कर मारी. वायरल फुटेज में टक्कर का क्षण साफ़ दिखाई दे रहा है, जिसमें एसयूवी शीशे के दरवाज़े को तोड़ती हुई दिखाई दे रही है और कर्मचारी और मेहमान घबराहट में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: Mumbai Road Accident: जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर गड्ढे ने ली शख्स की जान, स्कूटर से गिरने के बाद डंपर ने कुचला
हिंदी न्यूज़ पोर्टल पत्रिका की एक रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर, जो एक महिला है वह वकील है, अपने डॉक्टर पति के साथ होटल में रात का खाना खाने आई थी. होटल के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खाना खाने के बाद महिला ने स्टीयरिंग संभाल ली. बताया जा रहा है कि कार, जो रिवर्स गियर में थी, गलती से एक्सीलेटर दब जाने से अचानक तेज़ हो गई, जिससे एसयूवी नियंत्रण से बाहर हो गई.
कार रिवर्स करते समय होटल रमाडा की लॉबी में महिला ने घुसाई कार
बरेली -शहर के बडे होटल रमाडा में घुसी बेकाबू कार
बैक करते समय महिला अधिवक्तता से बेकाबू हुई कार
घटना के बाद दोनो पक्षो में हुआ समझौता pic.twitter.com/ibaBXweq7A
— santosh k shahi (@santoshkshahi) July 28, 2025
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. चार लोग, जिनमें से दो एंट्रेंस गेट के पास और दो बाहर खड़े थे, समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. इस हादसे में होटल का एंट्रेंस गेट, खासकर कांच का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की
रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, मामला कानूनी रूप से आगे नहीं बढ़ा. होटल प्रबंधन और संबंधित परिवार ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया और कोई औपचारिक शिकायत या कानूनी कार्रवाई न करने का फैसला किया. होटल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने भी इसे एक 'छोटी घटना' बताते हुए इस बात की पुष्टि की कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.













QuickLY