कैसरबाग 28, जुलाई: लखनऊ के कैसरबाग में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पार्क में खुले ट्रांसफार्मर से क्रिकेट की गेंद उठाते समय करंट लगने से 7 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. स्थानीय लोग और इंटरनेट यूजर्स बच्चे की दुखद मौत से स्तब्ध हैं और प्रशासन पर, खासकर पार्कों में खुले पड़े ऐसे मौत के जाल के प्रति लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. बच्चा क्रिकेट खेल रहा था जब उसे ट्रांसफार्मर के पास से गेंद निकालने के लिए भेजा गया. गेंद उठाते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई. पार्क के आसपास मौजूद लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब 7 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह भी पढ़ें: UP Diarrhea Outbreak: बांदा में अतिसार से एक बच्चे की मौत, 35 से ज्यादा लोग बीमार
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दोषी ठहराया
स्थानीय लोगों द्वारा ट्रांसफार्मर के पास इकट्ठा होकर मृत बच्चे को बचाने का एक विचलित करने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इंटरनेट उपयोगकर्ता प्रशासन पर बच्चों के पार्क में ऐसे खुले ट्रांसफार्मर के लिए लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है.
खुले ट्रांसफार्मर में जाने से बच्चे की मौत
लखनऊ के कैसरबाग इलाके में क्रिकेट का बॉल उठाने गया एक लगभग सात साल का बच्चा ट्रांसफार्मर से चिपक गया मौत !!#Lucknow #ViralVideo pic.twitter.com/tAEEuPZ2aB
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) July 27, 2025
एक अन्य यूजर ने सरकार पर 'मौत का सौदागर' होने का आरोप लगाया. यूजर ने अपनी पोस्ट में कहा, "न कोई बाड़, न कोई चेतावनी बोर्ड, न कोई सुरक्षा उपाय. स्मार्ट सिटी के खोखले दावों के बीच, हर गली-मोहल्ले में मौत बनकर लटकते बिजली के तार, खुले ट्रांसफार्मर और बारिश में सरकारी लापरवाही फैलाती करंट! ये मासूम बच्चे कब तक सरकारी नाकामी की कीमत अपनी जान देकर चुकाते रहेंगे?"













QuickLY