नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्रपति कोविन्द कोविंद ने देश और विदेश में रहने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उनके स्पीच के कुछ ही समय पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) के नामों का ऐलान किया गया. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली जॉर्ज फर्नांडिस और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. जबकि दिवंगत मनोहर पर्रिकर को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं पद्म श्री अवॉर्ड के में फिल्म जगत से कंगना रनौत, करण जौहर, अदनान सामी और एकता कपूर का नाम शामिल है. इन सभी को आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस सम्मान से नवाजा जाएगा.
बता दें कि देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक- पद्म पुरस्कार, तीन श्रेणियों - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री दिया जाता है. ये पुरस्कार विषयों, गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों, नामत: कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, प्रशासनिक सेवा आदि के लिए दिया जाता है. यह भी पढ़े: Padma Awards 2020: अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और जॉर्ज फर्नांडिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण, मनोहर पर्रिकर भी पद्म भूषण से सम्मानित- देखें पूरी लिस्ट
Kangana Ranaut, Ekta Kapoor, Adnan Sami and Karan Jahor have been conferred with Padma Shri award. (File pics) pic.twitter.com/aNR9CeOflM
— ANI (@ANI) January 25, 2020
कंगना रनौत को पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजे जाने की घोषणा के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि जो सपने देखते हैं वो पंगा लेते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक लौती बेपरवाह क्वीन, जिसने अपना रास्ता खुद बनाया और अपनी जर्नी खुद लिखी. पद्म श्री अवॉर्ड मिलने की घोषणा के लिए के लिए आप सभी को दिल से शुक्रिया.
Jo sapne dekhte hai wo #Panga lete hai.
To the fearless Queen of Bollywood who has created her own path and written her own journey. Congratulations on the prestigious Padma Shri Award.#KanganaRanutGetsPadmashri#KanganaRanaut pic.twitter.com/jY6oh9i2vH
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 25, 2020
वहीं पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजे जाने की घोषणा के बाद करण जौहर, अदनान सामी और एकता कपूर ने भी लोगों के प्रति शुक्रियाअदा किया है. गेट हो कि इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.