मुंबई: पटना, बेंगलुरु के बाद विपक्षी दलों की तीसरी बड़ी बैठक अब मुंबई में होने जा रही है. ये बैठक 30 या 31 अगस्त को होगी. विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) में शामिल सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. विपक्ष की तीसरी मीटिंग को लेकर RJD प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा, "लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली लगभग 18-19 समान विचारधारा वाली पार्टियां एक साथ आई हैं. पटना से बेंगलुरु तक बैठकें आयोजित की गई हैं और हमने गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखने का फैसला किया है." हमारी 30 या 31 अगस्त को मुंबई, महाराष्ट्र में एक और बैठक होगी, जहां सभी दल तय करेंगे कि आगे क्या करना है.'' Rahul Gandhi VS Smriti Irani: अमेठी के रण में तीसरी बार होगा राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का सीधा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी.
विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू ने पटना में आयोजित की थी, दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई थी. इसकी मेजबानी कांग्रेस ने की थी. अब मुंबई में बैठक की मेजबानी महा विकास आघाड़ी गठबंधन के तीन घटक दलों - कांग्रेस के समर्थन से, शिवसेना (यूबीटी) और NCP के शरद पवार गुट द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है.
मुंबई में होगी बैठक
#WATCH | Gopalganj, Bihar | RJD chief & former Bihar CM Lalu Yadav says "...Around 18-19 like-minded parties who believe in democracy have come together. Meetings have been conducted from Patna to Bengaluru and we have decided to name the alliance as 'INDIA'. We will have another… pic.twitter.com/yyx4JEgP1j
— ANI (@ANI) August 21, 2023
बैठक के दौरान, विपक्षी दलों से उम्मीद की है कि वे जितना संभव हो सकेगा अपने मतभेदों को दूर करेंगे, खासकर उन राज्यों में जहां वे सीधे चुनावी मुकाबले में हैं. इससे पहले बेंगलुरु में आयोजित बैठक में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 26 दलों की लगभग चार घंटे तक चली बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ की घोषणा की गई थी.
विपक्षी गठबंधन में शामिल 26 विपक्षी दलों में: कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आम आदमी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी, नेशनल कान्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, एमडीएमके, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), वीसीके, आरएसपी, माकपा-माले (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और मनितानेया मक्कल कात्ची (एमएमके) शामिल हैं.