Mahakumbh 2025: प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया बारिश और घने कोहरे का अलर्ट
Mahakumbh 2025 | PTI

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के दौरान भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश और कोहरे की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 17 और 18 जनवरी के लिए यह चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की भविष्यवाणी भी की है. अगले 2-3 दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है.

कल का मौसम: उत्तर भारत में सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन; जानें दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित अन्य राज्यों का हाल.

IMD की वैज्ञानिक सोम सेन रॉय ने बताया, “पूर्वी उत्तर प्रदेश, विशेष रूप से प्रयागराज में आज से बारिश और कोहरे की स्थिति बन सकती है. कोहरा भले ही घना न हो, लेकिन इसका प्रभाव अधिक रहेगा. इसी कारण हमने इस क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.”

UP Weather: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 25 जिलों में 19 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट.

बारिश बढ़ने की संभावना

18 जनवरी से बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. 21-22 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे मैदानी इलाकों में भी बारिश होगी. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना भी है.

25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जो 19 जनवरी तक जारी रहेगा. ये जिले हैं- चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और अमरोहा.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब

महाकुंभ के चौथे दिन त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए 30 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. इससे पहले 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ 2025 में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं.

इस महाकुंभ में 10 लाख से अधिक कलपवासी (एक महीने तक संगम के किनारे रहने वाले श्रद्धालु) शामिल हो चुके हैं. बदलते मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है.

महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां श्रद्धालु पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती (अदृश्य) के संगम पर स्नान कर मोक्ष की कामना करते हैं.