कल का मौसम: उत्तर भारत इस समय ठंड, बारिश और घने कोहरे की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर पहाड़ी राज्यों तक सर्द मौसम का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में अभी लोगों को ठंड और बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों उत्तर और मध्य भारत में घने कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा.
UP Weather: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 25 जिलों में 19 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट.
मौसम विभाग ने 17 जनवरी 2025 के लिए कई इलाकों में बारिश, बर्फबारी और ठंड का अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 17 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब. हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. आइये जानते हैं कल यानी शुक्रवार 17 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज...
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और बारिश का असर
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और बारिश का दौर जारी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. हालांकि, बारिश के बाद ठंड और बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह और रात को घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है.
पंजाब और हरियाणा में ठंड का सितम जारी
पंजाब और हरियाणा में बारिश और सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. पंजाब के कई स्थानों में 17 जनवरी को रात/सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
यूपी में घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में ठंड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. सुबह और रात के समय गलन जैसी ठंड हो रही है. मौसम विभाग ने 19 जनवरी तक राज्य के कुछ हिस्सों में घने और बेहद घने कोहरे की चेतावनी दी है. हालांकि, अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
उत्तराखंड: बर्फबारी और बारिश से बढ़ेगी ठंड
उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है. देहरादून में बारिश के बाद तापमान गिर गया है. हर्षिल घाटी, चार धाम और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
राजस्थान में जारी रहेगा ठंड और बारिश प्रकोप
राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड और हल्की बारिश ने सर्दी और बढ़ा दी है. जयपुर, कोटा, बीकानेर और अजमेर में घने कोहरे और बारिश का असर रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. 22 जनवरी से राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
कश्मीर: ‘चिल्ला-ए-कलां’ का कहर
कश्मीर में सर्दी का सबसे कठिन दौर, जिसे ‘चिल्ला-ए-कलां’ कहा जाता है, अपने चरम पर है. घाटी में रात का तापमान माइनस में पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि 18 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड का प्रकोप कम नहीं होगा.
18 जनवरी से करवट लेगा मौसम
8 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हल्की बारिश की संभावना है. 18 जनवरी से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमालयी क्षेत्र में और उत्तर पश्चिम के मैदानी भागों में मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में 18 से 22 जनवरी के बीच बारिश व हिमपात की संभावना है.