
Cheti Chand 2025 Wishes in Hindi: इस साल सिंधी नववर्ष (Sindhi New Year) यानी चेटी चंड (Cheti Chand) का पर्व 30 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार सिंधी समुदाय द्वारा इस पर्व को हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. दरअसल, इस पर्व को सिंधी समाज के लोग अवतारी युग पुरुष भगवान झूलेलाल (Bhagwan Jhulelal) के जन्मोत्सव के तौर पर मनाते हैं. इस समुदाय के लोग भगवान झूलेलाल की उदेरोलाल, घोड़ेवारो, जिंदपीर, लालसाईं, पल्लेवारो, ज्योतिनवारो, अमरलाल जैसे कई अलग-अलग नामों से पूजा करते हैं. चेटी चंड के दिन लकड़ी का मंदिर बनाकर उसमें लोटे में जल रखकर, ज्योति प्रज्जवलित की जाती है. इसके बाद श्रद्धालु मंदिर को अपने सिर पर उठाते हैं, जिसे बहिराणा साहब कहा जाता है.
सिंधी में चैत्र मास को चेटी कहा जाता है, जबकि चंड को चांद कहा जाता है, इस हिसाब से चेटी चंड का अर्थ चैत्र का चांद होता है. चेटी चंड को सिंधी नववर्ष और झूलेलाल जयंती के नाम से भी जाना जाता है. चेटी चंड के इस पावन अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को अपनों संग शेयर करके उन्हें सिंधी नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं.





भगवान झूलेलाल को जल और ज्योति का अवतार माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि उनका जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था. भगवान झूलेलाल की पूजा का प्रचलन पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत के अन्य प्रांतों में आकर बसे सिंधी हिंदुओं में अत्यधिक देखने को मिलता है. बताया जाता है कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेने वाले भगवान झूलेलाल संवत 1020 में भाद्रपद की शुक्ल चतुर्दशी के दिन अंतर्ध्यान हो गए. उनकी जयंती को सिंधी नववर्ष के तौर पर सिंधी समुदाय द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.