इन दिनों देश के कई राज्य बाढ़ से जूझ रहे हैं. मध्य प्रदेश भी इनमें से एक है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. ग्वालियर से सटे इलाके, दतिया, गुना और शिवपुरी ऐसे इलाके हैं जहां बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ संयुक्त रूप से युद्ध स्तर पर रेस्कूय ऑपरेशन चला रहे हैं.
वहीं मध्य प्रदेश के गुना जिले के कई ऐसे जहां भारी बारिश और बाढ़ से हालात बद से बदतर हो गए हैं. गांवों-कस्बों में जलजमाव से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को बचाने गए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद बाढ़ में फंस गए, सेना के हेलीकॉप्टर ने ऐसे किया रेस्क्यू
#WATCH | Madhya Pradesh: Several areas in Guna face severe waterlogging following incessant rainfall in the region. People in these areas were rescued and taken to safer locations. pic.twitter.com/A6QwUbEWmj
— ANI (@ANI) August 6, 2021
वहीं इस मामले में गुना के एडीएम विवेक रघुवंशी ने बताया कि, प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. घरों में बाढ़ का पानी घुसने की शिकायत मिली है. इलाके की नजदीकी आंगनबाड़ियों को राहत कैंप के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
Admn, SDRF & NDRF teams are carrying out the rescue and relief operations. We have received complaints of floodwater entering into houses. Nearest anganwadis have been opened for such people, food and water has been arranged for them by the local admn: ADM Guna, Vivek Raghuvanshi pic.twitter.com/BAWLtAh69y
— ANI (@ANI) August 6, 2021
उन्होंने आगे कहा कि, यहां आंगन बाड़ियों में रेस्क्यू के बाद आ रहे लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है. हम पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं. जहां भी लोगों के फंसे होने की खबर मिल रही है स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुना, दतिया और शिवपुरी सहित आसपास के इलाकों के करीब 1100 गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं दूसरी नर्मांदचल से सटे इलाके भी बाढ़ की चपेट में हैं. यहां नर्मदा के तटीय इलाकों में जल स्तर बढ़ने के चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया सहित विभिन्न इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं. करीब 1100 गांव जलमग्न हो गए हैं. जबकि नर्मदांचल के भी कई इलाकों में बाढ़ से तबाही मची हुई है.