
Sudden Death Caught on Camera: मध्यप्रदेश के श्योपुर में शादी की खुशियों के बीच ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसे सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया. शुक्रवार को एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे की अचानक मौत हो गई, जिससे जश्न का माहौल मातम में बदल गया. श्योपुर के रहने वाले प्रदीप जाट की शादी धूमधाम से हो रही थी. बारात धूम-धाम से निकली, बैंड-बाजे बज रहे थे और बाराती खुशी में झूम रहे थे. प्रदीप ने भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जमकर डांस किया. जब बारात शादी स्थल पर पहुंची, तो परंपरा के अनुसार तोरण मारने की रस्म पूरी की गई.
इसके बाद दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर स्टेज की ओर बढ़ा, जहां दुल्हन सजी-धजी उसका इंतजार कर रही थी. लेकिन जैसे ही प्रदीप स्टेज की ओर बढ़ा, अचानक उसके कदम लड़खड़ा गए और वह जमीन पर गिर पड़ा.
शादी से पहले दूल्हे की अचानक मौत
मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक दूल्हे की शादी के दौरान ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। 25 वर्षीय दूल्हा, ग्राम पंचायत के सरपंच का पुत्र था। वह बारात में घोड़े पर सवार था, तभी अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और वह गिर पड़ा। pic.twitter.com/5p593BrNGO
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) February 15, 2025
दर्दनाक खबर से अनजान थी दुल्हन
लोगों को लगा कि वह चक्कर खाकर गिरा है, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो अफरा-तफरी मच गई. परिजन और रिश्तेदार उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुल्हन, जो शादी के लिए पूरी तरह तैयार थी, इस दर्दनाक खबर से अनजान थी. जब उसे बताया गया कि दूल्हे की मौत हो गई है, तो वह बेहोश हो गई. शादी का माहौल जो कुछ ही देर पहले खुशियों से भरा था, अब मातम में बदल गया.
कौन थे प्रदीप जाट?
प्रदीप जाट कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेश जाट के भतीजे थे और वह NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनकी असमय मौत से परिवार, दोस्त और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके.