लोगों को बचाने गए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद बाढ़ में फंस गए, सेना के हेलीकॉप्टर ने ऐसे किया रेस्क्यू
बाढ़ में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को रेस्क्यू करती सेना, (फोटो क्रेडिट, वीडियो स्क्रीनग्रैब, ट्विटर)

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भीषण बाढ़ से तबाही का आलम है. शिवराज सरकार युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और दतिया विधायक (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद पहुंचे लेकिन प्रकृति के कहर के आगे क्या गृह मंत्री क्या आम आदमी सब एक बराबर. खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लोगों को बचाते-बचाते बाढ़ (Madhya Pradesh Flood) में फंस गए. कुछ देर बाद उन्हें भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया.

दरअसल मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर और दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा अपने जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने निकले थे. इस बीच उन्हें सूचना मिली की एक गांव में नौ लोग एक छत पर फंसे गए हैं और घर के चारो ओर बाढ़ का पानी है. इसके बाद नरोत्तम मिश्रा एसडीआरएफ की बोट से एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

Tokyo Olympics 2020: पीएम मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को फोन कर दी बधाई, देखें वीडियो

फंसे हुए लोगों लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा था लेकिन इस दौरान एक पेड़ का तना टूटकर नांव पर गिर गया. और नाव की मोटर खराब हो गई. इसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई. फिर इंडियन एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित बाढ़ में फंसे नौ लोगों और एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू किया.

https://twitter.com/Anurag_Dwary/status/1422962744496574466

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि भारतीय वायुसेना के जवान रस्सी फेंककर कैसे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को रेस्क्यू कर रहे हैं. इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एक गांव में 9 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. इन्हें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं.

https://www.instagram.com/p/CSKCJl8AR-1/

वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा और नरोत्तम मिश्रा के इस रेस्क्यू ऑपरेशन को गजब की नौटंकी बताया. जीतू पटवारी ने ट्विट कर कहा, देखिए, गज़ब की नौटंकी है! मोदी से मामा तक, पूरे कुएं में भांग घुली है! पीड़ितों से मुलाकात के लिए वीडियो-स्टंट की बजाय, प्रभावितों को ही बाढ़ग्रस्त इलाके से बाहर निकाल लाते! दरअसल, शिव'राज में "रंगकर्म-रिकॉर्ड" बनाने की होड़ मची है! कोई पीछे नहीं रहना चाहता!

https://twitter.com/jitupatwari/status/1422959581567668225

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया सहित विभिन्न इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं. करीब 1100 गांव जलमग्न हो गए हैं. जबकि नर्मदांचल के भी कई इलाकों में बाढ़ से तबाही मची हुई है.