Gwalior Kidnapping Case: बच्चे को किडनैप करनेवाले दो आरोपियों का किया गया शॉर्ट एनकाउंटर, मुरैना में पुलिस ने पैर पर गोली मारकर पकड़ा (Watch Video)
Credit-(X,@PeoplesUpdate)

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में बच्चे शिवाय को किडनैप करनेवाले बदमाशों को पुलिस ने मुरैना से पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और इनके बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें आरोपियों के पैरों में गोली मारी गई. इस घटना के बाद फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि दो दिन पहले ग्वालियर में अपने 7 साल के बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला की आंखों में दो आरोपियों ने मिर्ची पाउडर झोंक दिया था और महिला को धक्का देकर बदमाश बच्चे को लेकर भाग खड़े हुए थे.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य में हलचल मच गई थी और सीएम मोहन यादव ने खुद इसमें हस्तक्षेप किया. जिसके कारण पुरे राज्य में नाकाबंदी की गई थी. इसके बाद पुलिस ने 12 घंटे के बाद बच्चे को मुरैना से बरामद किया था. इसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बच्चे को गोद में लेकर माता पिता के हवाले बच्चे को सही सलामत लौटाया था. इस घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. अब दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके पैरों पर गोली मारी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ' एक्स' पर @PeoplesUpdate नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: 12 घंटे बाद ग्वालियर से किडनैप हुए बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला, बेटे के मिलने पर छलक पड़े मां के आंसू, आईजी और एसपी ने सुरक्षित माता पिता को लौटाया

मुरैना से किडनैपिंग के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस और आरोपियों की तलाश में जुटी

जानकारी के मुताबिक़ बच्चे को किडनैप करनेवाले आरोपियों को शनिवार देर रात पुलिस ने मुरैना के माता बसईया इलाके में घेर लिया. खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई है. जिसमे दो आरोपी गोली लगने के बाद घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.पकड़े गए बदमाशों की पहचान मुरैना के जिगनी निवासी राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के रूप में हुई है. राहुल बंटी के साथ चार लोग इस वारदात में शामिल थे. पुलिस अब इनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. गोली लगने के बाद घायल आरोपियों को मुरैना के जिला हॉस्पिटल लाया गया है.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया की बच्चे के मामा से लेना था बदला

आरोपियों ने बताया कि बच्चे के मामा से विवाद को लेकर बच्चे को किडनैप किया गया था. बताया जा रहा है कि मामा से व्यापार से सम्बंधित विवाद होने के कारण आरोपियों ने बच्चे को किडनैप करने का प्लान बनाया था. इस घटना पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.