
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कल सुबह एक बच्चा किडनैप हुआ था. बच्चे की मां की आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर बच्चे को लेकर दो बदमाश बाइक पर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद ग्वालियर पुलिस ने 12 घंटे में ही बच्चे को ढूंढ निकाला और सुरक्षित बच्चे को उसके माता पिता के हवाले किया. बच्चे को मुरैना के काजीबसैया गांव से ढूंढा गया है. बच्चे के वापस मिलने से मां बाप की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है. इस दौरान शिवाय की मां की आंखों में आंसू छलक पड़े. कल बच्चे को सुबह के समय जब उसकी मां स्कूल छोड़ रही थी और तो दो बदमाशों ने बच्चे की मां को धक्का देकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बच्चे को किडनैप किया था.
जिसके बाद पुरे मध्य प्रदेश में हलचल मच गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस के लिए बच्चे को सही सलामत लाना बड़ी चुनौती बन गई थी. लेकिन पुलिस ने बच्चे को ढूंढ़कर सही सलामत माता पिता के हवाले किया. बच्चे की मिलने की ख़ुशी में मां के भी आंसू निकल गए. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @GwaliorNewsLive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Child Kidnapped in Gwalior: महिला की आंखो में मिर्ची पाउडर झोंककर बेटे को किया किडनैप, ग्वालियर में दिनदहाड़े सड़क पर बिज़नसमैन के बच्चे को उठा ले गए बदमाश (Watch Video)
बच्चा मिला वापस
अपने लाडले बेटे शिवाय के वापस घर लौटने की खुशी में मां हुई भावुक.....#gwaliornewslive #Gwalior #news pic.twitter.com/ZUgAf5flCR
— Gwalior News Live (@GwaliorNewsLive) February 13, 2025
बच्चे के किडनैप होने पर सर्च ऑपरेशन में जुट गई थी पुलिस
बच्चे के किडनैप होने के बाद ग्वालियर के साथ साथ मुरैना और भिंड जिले के पुलिस विभाग के कर्मचारी अधिकारी भी बच्चे की खोजबीन में जुट गए थे. जगह जगह पर नाकाबंदी की गई थी. आखिरकार 12 घंटे के भीतर ही किडनैप बच्चे की लोकेशन मिल गई.
बच्चे को एक जगह छोड़कर भागे बदमाश
बताया जा रहा है कि बच्चे को को मुरैना जिले के माता बसई थाना क्षेत्र के बंसीपूरा क्षेत्र स्थित ईंट के भट्टे के पास बदमाश छोड़कर भाग गए. शिवाय एक जगह पर खड़ा होकर रो रहा था. तभी वहां से गुजर रहे एक रिक्शा चालक ने बच्चे को देखा. जब उसने गौर से देखा तो उसको लगा कि यह वही बच्चा है, जिसका ग्वालियर से अपहरण हुआ है. इसके बाद उसने बच्चे को काजीबसई गांव के सरपंच को सौंप दिया. सरपंच ने बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची. बच्चे को मुरैना पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले आया गया और फिर उसके परिजनों से वीडियो कॉलिंग कर बात भी कराई गई. आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और ग्वालियरएसपी धर्मवीर सिंह ग्वालियर से मुरैना आएं. यहां से बच्चे को अपने गोद में बैठाकर ग्वालियर लाएं. इस घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने पुलिस की सराहना की.