
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहां पर सुबह के समय दिन दहाड़े एक बच्चे को जब उसकी मां स्कूल छोड़ने जा रही थी, तो मां की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर उसको धक्का देकर दो बदमाशों ने बच्चे को किडनैप कर लिया. इस घटना के बाद पुरे शहर में खलबली मच गई है. बच्चे के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है.
इस पूरी किडनैपिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देख सकते है की बच्चे को छिनकर दो आरोपी भाग रहे है और मां इनके पीछे भागते हुए दिखाई दे रही है. इस घटना के बाद बच्चे को तलाशने की शुरुवात पुलिस ने की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स' @FreePressMP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: 10वीं के छात्र की बेरहमी से लड़कों ने की पिटाई, बेल्ट और चप्पलों से की मारपीट, ग्वालियर का वीडियो आया सामने
बच्चे को दिनदहाड़े किया किडनैप
Gwalior businessman's wife attacked with chilli powder, child kidnapped in broad daylight#MadhyaPradesh #Madhyapradeshnews #Kidnapping #Gwalior pic.twitter.com/S7XJ87wEHy
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) February 13, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ बच्चे का नाम शिवाय है और वह 8 साल का है. बच्चे के पिता राहुल गुप्ता शहर के एक शक्कर के व्यापारी है. ग्वालियर जिले के मुरार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत महिला अपने बेटे को स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और इनमें से एक ने नीचे उतरकर महिला की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और महिला को धक्का देकर बच्चे को लेकर बाइक पर फरार हो गए. महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी,लेकिन बदमाश तब तक भाग चुके थे. बताया जा रहा है की बच्चे के पिता एक बड़े शक्कर कारोबारी है.
पुलिस ने तलाश शुरू की
इस घटना के बाद बच्चे के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुरे इलाके में नाकाबंदी शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद जिले के व्यापारियों ने भी नाराजगी जाहिर की है. व्यापारियों ने बच्चे को जल्द से जल्द खोजने की मांग की है. इसके साथ ही बाजार बंद और भूख हड़ताल की धमकी भी दी है.